जेसन रॉय और सैम बिलिंग्स ने T20 WC में किया अनोखा कारनामा, हैरतअंगेज कैच से किया हैरान
T20 World Cup 2021, England vs Sri Lanka : जोस बटलर के नाबाद 101 रन और कप्तान इयोन मोर्गन के साथ शतकीय साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने लगातार चौथी जीत दर्ज की.
T20 World Cup 2021, England vs Sri Lanka : जोस बटलर के नाबाद 101 रन और कप्तान इयोन मोर्गन के साथ शतकीय साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने लगातार चौथी जीत दर्ज करते हुए श्रीलंका को टी-20 विश्व कप सुपर-12 चरण के मैच में 26 रन से हरा कर सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली. पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गयी इंग्लैंड टीम ने 35 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे. इसके बाद बटलर ने पहला टी-20 शतक जमाते हुए 67 गेंद में नाबाद 101 रन और मोर्गन ने 36 गेंद में 40 रन की पारी खेली.
Sensational fielding from England 👏
Roy and Billings combine brilliantly as Hasaranga's charge comes to an end on 34. pic.twitter.com/O4iz2JATj5
— 𝐒𝐡𝐞𝐡𝐙𝐚𝐝 𝐄𝐫𝐭𝐮𝐠𝐡𝐫𝐮𝐥19 (@Ertughrul_19) November 1, 2021
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 78 गेंद में 112 रन बना कर इंग्लैंड को शुरुआती झटकों से निकालते हुए चार विकेट पर 163 रन तक पहुंचाया. जवाब में श्रीलंका की टीम 19 ओवर में 137 रन बना कर आउट हो गयी.श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके तीन विकेट 31 गेंद के भीतर ही गिर गये, जब स्कोर बोर्ड पर 34 रन टंगे थे. पाथुम निसांका (1) तीसरी गेंद पर रन आउट हो गये. कुसल परेरा (सात) और चरित असालांका (21) को लेग स्पिनर आदिल राशिद ने पवेलियन भेजा. अविष्का फर्नांडो (13) और भानुका राजपक्षा (26) ने 23 रन की साझेदारी की, लेकिन क्रिस जॉर्डन ने नौवें ओवर में फर्नांडो को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा.
Also Read: T20 World Cup की तैयारियों पर भारी पड़ा IPL 2021! टीम इंडिया ने कम खेले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले
वहीं इस मैच में एक हैरतअंगेज कैच भी देखने को मिला. यह कैच इग्लैंड के खिलाड़ियों ने लिया 17वें ओवर में लिया. बता दें कि श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसरंगा टिककर खेल रहे थे. वहीं 17वें ओवर में हसरंगा ने लियाम लिविंगस्टोन के ओवर की हवाई शॉट खेला. शॉट को देखकर ऐसा लग रहा था कि यह छक्का हो जाएगी, किन रॉय ने पहले गेंद को पकड़ा और उसे बाउंड्री लाइन पर जाने से पहले पास ही में खड़े बिलिंग्स की तरफ फेंक दिया. इसके बाद बिलिंग्स ने आसान कैच पकड़ा.