Australia vs New Zealand, T20 WC Final: टी20 वर्ल्ड कप अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. 14 नवंबर को दुनिया को टी20 का नया चैंपियन मिलने वाला है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच कल यानि रविवार को वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाना है. वैसे तो वर्ल्ड कप से टीम इंडिया सुपर-12 से बाहर हो गया है लेकिन कल खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में एक भारतीय को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. बता दें कि इस मुकाबले पर दुनिया भर की नजरें टीकी हुईं है जिसके लेकर ICC भी चौंकन्ना है. वहीं इस मुकाबले किसी भी तरह की कोई चूक ना हो इसलिए आईसीसी ने अपने श्रेष्ठ अंपायरों के पैनल को लगाया है.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद फाइनल मुकाबले के लिए अंपायरों के पैनल का ऐलान कर दिया है. अंपायर मराइस इरास्मस और रिचर्ड केटलबोरो फाइनल मैच के मैदानी अंपायर होंगे. आईसीसी एलीट पैनल में एकमात्र भारतीय अंपायर मेनन फाइनल में टीवी अंपायर होंगे जबकि श्रीलंका के पूर्व स्पिनर कुमार धर्मसेना चौथे अंपायर होंगे. वहीं रंजन मदुगले मैच रैफरी होंगे. बता दें कि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाना है.
फाइनल मुकाबले के लिए मैच अधिकारी
-
मैच रेफरी: रंजन मदुगले
-
मैदानी अंपायर: मराइस इरास्मस और रिचर्ड केटलबोरो
-
टीवी अंपायर: नितिन मेनन
-
चौथा अंपायर: कुमार धर्मसेना
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खिताब के लिए भिड़ेंगे. दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गये टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गये हैं. इनमें से नौ मैचों में कंगारू टीम विजयी रही है, जबकि पांच मैचों में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है. वहीं टी-20 विश्व कप में दोनों टीमें सिर्फ एक बार आपस में भिड़ी हैं, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम आठ रन से विजयी रही है.