धोनी की जिद्द के आगे झुका BCCI! माही के वजह से हार्दिक पांड्या T20 WC में हैं टीम का हिस्सा
T20 world cup 2021, Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या ने आईपीएल-2021 के दौरान भी गेंदबाजी नहीं की थी और उनका बल्ले से प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा था.
T20 world cup 2021: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने महीनों बाद नेट में गेंदबाजी शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण टी-20 विश्व कप मैच के लिए टीम में बतौर ऑलराउंडर वह वापसी करेंगे. अगर उन्हें टीम में चुना जाता है, तो भारत को जरूरी छठे गेंदबाज का विकल्प मिल जायेगा. भारत को सुपर-12 के शुरुआती मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जिससे टीम के लिए रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जीतना जरूरी है.
हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे. टीम का संतुलन बिगड़ गया था. हार्दिक ने अंतिम बार जुलाई में श्रीलंका सीरीज में गेंदबाजी की थी और मुंबई इंडियंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में एक भी ओवर नहीं डाला था. भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री और मेंटर महेंद्र सिंह धौनी के निगरानी में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी के लिए जोरदार तैयारी कर रही है. टीम इंडिया के मेंटर महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ हार्दिक ने नेट पर जमकर अभ्यास किया.
Also Read: मुबंई इंडियंस से हार्दिक पांड्या की छुट्टी! IPL 2022 में इन खिलाड़ियों पर लगाएगी दांव
अभ्यास की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आईं जिसमें धोनी हार्दिक को सलाह देते नजर आ रहे हैं. इसी बीच हार्दिक पांड्या के सेलेक्शन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. वहीं यह खबर आ रही है कि पंड्या की आईपीएल-2021(IPL 2021) की फॉर्म को देखने के बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें वापस भारत भेजने का फैसला ले लिया था लेकिन फिर इस विश्व कप के लिए टीम इंडिया के मेंटॉर नियुक्त किए गए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने ऐसा नहीं होने दिया.अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है. अखबार ने सूत्र के हवाले से बताया है कि धोनी ने पंड्या की फिनिशिंग योग्यता के कारण उन्हें रोक लिया.