IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली करेंगे टीम बदलाव या चलेंगे CSK की राह! प्लेइंग XI पर आया बड़ा अपडेट
T20 World Cup 2021, India vs New Zealand : भारतीय टीम प्रबंधन टी20 विश्व कप में रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ ‘करो या मरो’ के मुकाबले में पाकिस्तान वाले मैच जैसी ही प्लेइंग इलेवन उतार सकती है.
T20 World Cup 2021, India vs New Zealand : T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की शुरुआत काफी निराशाजनक रही. पहले ही मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी शिक्सत झेलनी पड़ी. पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद कोहली एंड कंपनी की वर्ल्ड कप में राह अब मुश्किल हो गयी है. अब विराट सेना को हर हाल में अपने सारे मुकाबले जीतने होंगे. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच में भारत अपनी टीम में बदलाव कर सकती है लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है.
"India are likely to play with same team against New Zealand on 31st October." – According to PTI
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 30, 2021
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की तर्ज पर भारतीय टीम प्रबंधन टी20 विश्व कप में रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ ‘करो या मरो’ के मुकाबले में समान एकादश उतार सकता है. भारतीय टीम भी उसी एकादश पर भरोसा कर सकती है जिसे पाकिस्तान ने दस विकेट से हराया था. बता दें कि रविवार को होने वाले सुपर-12 चरण के मुकाबले के लिए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) समेत कुछ दिग्गज प्लेइंग-XI में बदलाव की बात कह रहे थें.
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ खराब प्रदर्शन से टीम संयोजन को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं लेकिन समझा जाता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम संयोजन में धोनी की राय काफी मायने रखेगी. इसके मायने हैं कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह पेसर शार्दुल ठाकुर को उतारे जाने की संभावना नहीं है. पंड्या ने गेंदबाजी प्रैक्टिस शुरू कर दी है क्योंकि उन्हें भी पता है कि अब इसके बिना काम चलने वाला नहीं है.
पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी थी प्लेइंग-XI : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह