T20 World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद खराब है भारत का रिकॉर्ड, 18 साल के इतिहास को बदलेगी कोहली एंड कंपनी!

T20 World Cup 2021, India vs New Zealand : टी-20 विश्व कप में अब तक भारत और न्यूजीलैंड दोनों दो बार हुई है दोनों टीमों की भिड़ंत और दोनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया को हार मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2021 10:03 AM

T20 World Cup 2021, India vs New Zealand : टी-20 विश्व कप में रविवार को टीम इंडिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी. दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के हाथों गंवा चुकी है. भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया, तो न्यूजीलैंड को उसने पांच विकेट से पराजित किया. रविवार का मैच भारत और न्यूजीलैंड दोनों के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला होगा, लेकिन इस मैच में टीम इंडिया पर दबाव ज्यादा होगा. टी-20 विश्व कप में भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड खराब रहा है. विश्व कप में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हुई हैं और दोनों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. इस बार टीम इंडिया के पास इस रिकॉर्ड में सुधार करने का मौका है.

2007 में 10 रन से हारी टीम इंडिया

दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत 2007 टी-20 विश्व कप में हुई थी. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 190 रन बनाये थे. जवाब में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की. पहले विकेट के लिए गौतम गंभीर (51) व वीरेंद्र सहवाग (40) ने 76 रन की साझेदारी की. इसके बावजूद टीम इंडिया नौ विकेट पर 180 रन ही बना सकी और 10 रन से मैच गंवा दिया.

Also Read: टीम इंडिया का T20 WC से बाहर होने का खतरा! जीत के लिए कोहली को अपने सबसे बड़े ‘दुश्मन’ को देनी होगी मात
2016 में टीम इंडिया 79 पर आउट

2016 टी-20 विश्व कप में एक बार फिर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई. लो-स्कोर वाले इस मैच में न्यूजीलैंड ने 47 रन से जीत दर्ज की. इस मैच में पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 126 रन बनाये और मिचेल सैंटनर की अगुआई में स्पिनरों ने टीम इंडिया को 79 रन पर आउट कर दिया.

18 सालों से न्यूजीलैंड से नहीं जीता है भारत

2007 के टी-20 वर्ल्ड कप से लेकर इस साल जून में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच आइसीसी इवेंट्स के कुल सात मुकाबले खेले गये हैं. इनमें से छह में कीवी टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है. वहीं, एक मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था.

Next Article

Exit mobile version