IND vs NZ: कोहली सेना के लिए आज ‘करो या मरो’ की जंग, जाने कब, कहां कैसे देख सकते हैं मैच
T20 World Cup 2021, India vs New Zealand: विश्व कप में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हुई हैं और दोनों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है.
T20 World Cup 2021, India vs New Zealand: टी-20 विश्व कप में आज टीम इंडिया को सबसे बड़ा मुकाबला खेलना है. रविवार को कहोली एंड कंपनी की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी. सेमीफाइनल की राह आसान करने के लिए टीम इंडिया को आज का मैच हर हाल में जीतना होगा. बता दें कि दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के हाथों गंवा चुकी है. भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया, तो न्यूजीलैंड को उसने पांच विकेट से पराजित किया. आज का मैच भारत और न्यूजीलैंड दोनों के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला होगा.
टी-20 विश्व कप में भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड खराब रहा है. विश्व कप में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हुई हैं और दोनों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. इस बार टीम इंडिया के पास इस रिकॉर्ड में सुधार करने का मौका है. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को किसी भी हाल में मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी. वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड का भी यही है हाल. उसे भी पहले मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. उससे भी टूर्नामेंट में पहली जीत का इंतजार है.
Also Read: AUS vs ENG T20 WC : इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत, सेमीफाइनल पर ठोका दावा, चमके जोर्डन और बटलर
कब, कहां कैसे देख सकते हैं मैच
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के तमिल, तेलुगु और कन्नड़ पर भी देख सकेंगे. वहीं भारत और न्यूजीलैंड मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.