IND vs NZ: कप्तान कोहली को आज बनना होगा टॉस का बॉस, जानिए क्या कहती है भारत-न्यूजीलैंड मैच की पिच रिपोर्ट

T20 World Cup 202, IND vs NZ Pitch Report and Weather Forecast : टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के 80 प्रतिशत मैचों में जीत लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने दर्ज की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2021 12:50 PM

T20 World Cup 202, India Vs New Zealand : टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में रविवार को विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम न्यूज़ीलैंड (Ind Vs NZ) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. ये मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो की लड़ाई है. हार का मतलब होगा सेमीफ़ाइनल की दौड़ से लगभग बाहर का रास्ता. वहीं आज के मैच में टॉस की अहम भूमिका होने वाली है. बता दें कि टी-20 विश्व कप में अधिकतर कप्तान टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करते दिखायी दे रहे हैं. कारण हैं यहां की पिचों पर लक्ष्य का पीछा करना आसान साबित हो रहा है.

ओस के चलते बाद में बल्लेबाजी आसान

टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के 80 प्रतिशत मैचों में जीत लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने दर्ज की है. यूएइ में अक्तूबर में रात में ओस गिरती है. इससे गेंदबाजों को ग्रिप बनाने में मुश्किल होती है और बल्लेबाज आसानी से रन बनाते हैं. हालांकि ओस का असर कम करने के लिए केमिकल का इस्तेमाल भी किया जा रहा है, लेकिन इसका अधिक फायदा नहीं होता दिखायी दे रहा है.

Also Read: धोनी ने जब लगाई श्रीलंका की वाट, पस्त हो गई थी लंका सेना, देखें वह धमाकेदार पारी
कोहली को बनना होगा टॉस का बॉस

टी-20 विश्व कप में अब तक टॉस की अहम भूमिका रही है. इस मामले में भारतीय कप्तान को भी टॉस का बॉस बनना होगा. अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में बतौर कप्तान विराट का टॉस में रिकॉर्ड खराब रहा है. टी-20 में भी उनका रिकॉर्ड खराब है. विराट ने 45 टी-20 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है और 28 में उन्होंने टॉस गंवाये हैं. ओवरऑल तीनों फॉर्मेट को मिला कर विराट ने 206 मैचों में कप्तानी की है और इसमें से 120 मैचों में वे टॉस हार चुके हैं.

पिच रिपोर्ट

दुबई अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में सुपर-12 राउंड के अभी तक 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें गेंदबाज हावी रहे हैं. भारत-न्यूजीलैंड मैच में भी गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है. बल्लेबाजों को यहां रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. पिछले 6 मैचों में कोई भी टीम 160 के का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. हालांकि, मैच के दूसरे हाफ में गेंदबाजों को जूझना पड़ सकता है.

Next Article

Exit mobile version