करो या मरो के मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन रद्द कर टीम इंडिया ने की मस्ती, मेंटॉर धोनी संग खेला बीच वॉलीबॉल
T20 World Cup 2021, India Vs New Zealand: वॉलीबॉल खेलते हुए टीम इंडिया का वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया.
T20 World Cup 2021, India Vs New Zealand टी-20 विश्व कप में रविवार को टीम इंडिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी. दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के हाथों गंवा चुकी है. भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया, तो न्यूजीलैंड को उसने पांच विकेट से पराजित किया. रविवार का मैच भारत और न्यूजीलैंड दोनों के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला होगा, लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया अलग ही मूड में नजर आई. मैच खेलने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम में जमकर मस्ती की. शुक्रवार को टीम इंडिया के खिलाड़ी बीच पर वॉलीबॉल खेलते नजर आए.
A game of beach volleyball as #TeamIndia unwinds in their day off! 👍 👌#T20WorldCup pic.twitter.com/3JXOL17Rr3
— BCCI (@BCCI) October 29, 2021
वॉलीबॉल खेलते हुए टीम इंडिया का वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया. इस वीडियो में टीम इंडिया के मेंटोर एमएस धोनी भी वॉलीबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. उनके अलावा कप्तान विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर समेत वरुण चक्रवर्ती भी वॉलीबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन रद्द होने की वजह खिलाड़ियों ने इस खेल का लुत्फ उठाया.
बता दें कि शुक्रवार को भी टीम इंडिया को आईसीसी की एकेडमी में ही ट्रेनिंग करनी थी. शेड्यूल तय था. लेकिन प्रैक्टिस सेशन से कुछ समय पहले ही भारतीय टीम को यह जानकारी दी गई कि ट्रेनिंग स्थान दुबई से बदलकर अबू धाबी कर दिया गया है ऐसे में टीम ने वॉलीबॉल खेलना की उचित समझा. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच से की थी. इस मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
मालूम हो कि 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप से लेकर इस साल जून में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच आइसीसी इवेंट्स के कुल सात मुकाबले खेले गये हैं. इनमें से छह में कीवी टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है. वहीं, एक मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था.