India vs Pakistan, T20 World Cup-2021: रविवार को वर्ल्ड कप का वो मैच होना है जिसके लिए करीब डेढ़ सौ करोड़ लोगों की धड़कनें थम जाने वाली हैं. भारत और पाकिस्तान का मैच. ये मैच बाकी के मैचों से किस हद तक अलग है इसके लिए किसी खास रिसर्च की जरूरत नहीं है. कहा जाता है कि क्रिकेट भले ही इंग्लैंड में पैदा हुआ है लेकिन पला बढ़ा भारत और पाकिस्तान में है. लेकिन सोशल मीडिया पर जो रिएक्शन आ रहे हैं उनको देख कर लगता है कि रविवार को होने वाला मैच भारत, पाकिस्तान और मीम्स के बीच है. मैच के पहले सोशल मीडिया पर मीम और जोक्स की बाढ़ आ गई है.
https://twitter.com/ashutosh_sri8/status/1451970795853414403
https://twitter.com/Nishidhoni/status/1451454190073442309
In Pakistan All Set For Tomorrow Match 🤣#Indvspak pic.twitter.com/zwqmebHewM
— NARCOS (@trynarcos) October 23, 2021
लोग एक से एक मजेदार मीम, वीडियो और तस्वीरें शेयर करने लगे हैं. लेकिन, लोगों की नजरें भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर टिकी हैं. इसी को लेकर ‘मारो मुझे मारो’ वाले शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है और लोग इस वीडियो को काफी पसंद करते हुए जमकर चटकारे ले रहे हैं. बता दें कि ट्विटर से लेकर इंस्टा तक हर प्लेटफॅार्म पर भारत बैनाम पाक मैच की ही पोस्ट देखने को मिल रही है.
RT if you want to see this legend yawn again on the cricket field. 🤣🤣🤣#INDvPAK #IndvsPak pic.twitter.com/HdkVJFJvsC
— Positive Indian 🇮🇳 (@positive__india) October 23, 2021
सोशल मीडिया पर मैच को लेकर कुछ लोक-लुभावने आफर भी दिए जा रहे हैं. जिसमें लिखा है, उत्सव की तैयारी करो. ट्विटर पर वायरल हो रहे मीम चैट ऐप के ऑफर के मुताबिक, मैनेजमेंट की ओर से जारी एक लेटर में लिखा है, ‘जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने जा रहा है. हम अपने फुलटाइम कर्मचारी और मीम चैट ऐप के सभी यूजर्स को यह बताना चाहते हैं कि अगर कल का मैच भारत जीतता है, तो हर फुल टाइम कर्मचारी और ऐप के लकी यूजर्स को मीम चैट की ओर से 10 लीटर पेट्रोल या फिर डीजल दिया जाएगा. यह लेटर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.