18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: कोहली एंड कंपनी आज करेगी पाकिस्तान की जीत की दुआ! न्यूजीलैंड-पाक मुकाबले पर टीम इंडिया की नजर

T20 World Cup 2021 में आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ( New Zealand vs Pakistan) का टीमें आमने सामने होंगी. इस मुकाबले से कीवी टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करेगी.

T20 World Cup 2021: चिर प्रतिद्वंद्वी भारत पर पहले मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तानी टीम टी-20 विश्व कप के दूसरे मैच में जब मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी, तो उसका इरादा बदला चुकता करने का होगा, चूंकि न्यूजीलैंड हाल ही में पाकिस्तान दौरे से ऐन मौके पर पीछे हट गयी थी. आज के इस मुकाबले को लेकर जो सबसे अहम बात है वो ये कि इसे टीम इंडिया भी निगाहें टिकाकर देखने वाली है. वहीं टीम इंडिया अपने चिर-प्रतिद्वन्दी पाकिस्तान की जीत की कामना भी कर सकती हैं. आप कहेंगे ऐसा भला क्यों होगा तो आइए आपको बताते हैं इसके पीछे का सारा खेल.

पाकिस्तान की जीत से भारत को होगा फायदा 

पाकिस्तान और भारत दोनों अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है और फिर दोनों टीमें अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत हासिल करता है, तो पाकिस्तान 10 अंकों के साथ टॉप पर और भारत आठ अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहेगा. ऐसे में दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.

Also Read: IPL की दो नई टीमों से भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी लूटेंगे खजाना, बनेंगे करोड़पति

बता दें कि पाकिस्तान पहले ही भारत को 10 विकेट से बड़ी हार दे चुका है. ऐसे में टूर्नामेंट में अब आगे चलकर रन रेट का पेंच ना अटक जाए, इसलिए भारत उम्मीद करेगा कि पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा दे. क्योंकि कीवी टीम आज अगर जीत गई तो आगे के सफर में भारत को उसे पीछे धकेलने के लिए रन रेट के चक्कर में उलझना पड़ सकता है.

वहीं पाकिस्तान के हाथों पहले मैच में दस विकेट से करारी हार मिलने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप के अगले मैच के लिए छह दिन का ब्रेक होने से उनकी टीम को आत्ममंथन और नये सिरे से रणनीति बनाने में मदद मिलेगी. भारत को विश्व कप में तीन दशक में पहली बार पाकिस्तान ने हराया. मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में अगले मैच से पहले लंबे ब्रेक के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा कि हर नजरिये से यह हमारे लिए अच्छा होगा. हम एक पूरा सत्र और आइपीएल खेलकर आ रहे हैं और उसके बाद विश्व कप.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें