Loading election data...

T20 World Cup: वेस्टइंडीज की जीत के बाद बदला प्वॉइंट्स टेबल का समीकरण, पाकिस्तान टॉप पर बरकरार

T20 World Cup 2021 Points Table: शुक्रवार को खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को सिर्फ 3 रनों के नजदीकी अंतर से मात दी, तो वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2021 7:35 AM
an image

T20 World Cup 2021 Points Table: टी-20 वर्ल्ड कप सुपर 12 राउंड में अबतक 10 से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं. सुपर-12 के मुकाबले जैसे-जैसे हो रहे हैं सेमीफाइनल की जंग और भी रोमांचक होती जा रही है. सुपर-12 के मुकाबलों में अब तक श्रीलंका, इंग्लैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडिजज की टीम जीत हासिल करने में सफल रही हैं. टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए जिसमें पहला मुकाबला ग्रुप-2 की टीमों के बीच था. इस मैच में वेस्टइंडिज की टीम ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से शिकस्त देते हुए टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की.

T20 world cup: वेस्टइंडीज की जीत के बाद बदला प्वॉइंट्स टेबल का समीकरण, पाकिस्तान टॉप पर बरकरार 3

वहीं शुक्रवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने अपना प्रदर्शन जारी रखते हुए टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की. भारत और न्यूजीलैंड को हराने के बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को भी मात दी. लगातार तीन जीत के साथ अब बाबर आजम की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की पक्की दावेदार बन चुकी है और इसी के साथ वह ग्रुप-2 में टॉप पर बरकार है. वहीं इस हार के बावजूद अफगानिस्तान दूसरे स्थान पर ही है. उसके 2 पॉइंट्स हैं और रन रेट में थोड़ी गिरावट है, लेकिन ये अभी भी (+)3.092 है, जो बाकी किसी भी टीम से ज्यादा है. नामीबिया के भी दो पॉइंट्स हैं और रन रेट के कारण वह तीसरे स्थान पर है.

Also Read: T20 WC: सिर्फ एक ओवर खेलकर ये पाकिस्तानी खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच, तोड़ डाला सहवाग का रिकॉर्ड
T20 world cup: वेस्टइंडीज की जीत के बाद बदला प्वॉइंट्स टेबल का समीकरण, पाकिस्तान टॉप पर बरकरार 4

ग्रुप-2 में टीम इंडिया की हालत अच्छी नहीं है पहली मैच में मिली करारी हार के बाद भारत पांचवे नंबर पर बना हुआ है. भारतीय टीम पर स्कॉटलैंड से उपर है. रन रेट की बात करे तो पहली मैच में हार के बाद कोहली एंड कंपनी का रन रेट माइनस में है. वहीं भारत को अगर सेमीफाइनल में जगह बनाना है तो उसे अब अपने सारे मुकाबले जीतने होंगे. बता दें कि भारत को अपना दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर यानि रविवार को न्यूजीलैंड से खेलना है.

Exit mobile version