T20 World Cup: गौतम गंभीर ने बताया क्यों पाकिस्तान से शुरुआत में ही भिड़ना बहुत जरूरी, सुनाया 2007 का किस्सा
टी-20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) में भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान (india vs pakistan) के खिलाफ मैच के साथ करेगा. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा है यह अच्छी बात है कि दोनों देश टूर्नामेंट की शुरुआत में ही एक-दूसरे से भिड़ेंगे.
T20 World Cup 2021: भारत टी-20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्तूबर को दुबई में अपने अभियान की शुरुआत करेगा. यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को दी. आइसीसी द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, भारत का अगला मुकाबला 31 अक्तूबर को दुबई में न्यूजीलैंड से होगा, उसके बाद टीम को तीन नवंबर को अबु धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. वहीं भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने खुशी जताई है.
बता दें कि गौतम गंभीर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के खास शो ‘गेम प्लान’ में कहा, ‘यह अच्छी बात है कि दोनों देश टूर्नामेंट की शुरुआत में ही एक-दूसरे से भिड़ेंगे. इससे उन्हें इस मैच के बाद पूरे टूर्नामेंट पर फोकस करने में मदद मिलेगी. गंभीर ने कहा, ‘2007 में भी हमने जब वर्ल्ड कप जीता था, हमारा पहला मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ था, जो बारिश में धुल गया था. उसके बाद हमारा मुकाबला पाकिस्तान से था, टेक्निकली वही हमारा पहला मैच था. रिजल्ट कुछ भी हो, लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरुआत में खेलने जा रही हैं.
बता दें कि भारत को सुपर 12 मैच के बचे हुए दो मैचों को ग्रुप बी के विजेता (दुबई में पांच नवंबर) और ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम (दुबई में आठ नवंबर) के खिलाफ खेलना है. सुपर 12 चरण को भी दो समूहों में बांटा गया है. यह टूर्नामेंट का दूसरा दौर होगा, जो 23 अक्तूबर से शुरू होगा. इसका आगाज अबु धाबी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मैच से होगा. इसी दिन दुबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की टीम मैदान में उतरेगी. पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबु धाबी में होगा, जबकि दूसरा 11 नवंबर को दुबई में खेला जायेगा. फाइनल 14 नवंबर को दुबई में होगा और 15 नवंबर को रिजर्व (आरक्षित) दिवस रखा गया है.
भारत के मुकाबले
-
24 अक्तूबर – भारत बनाम पाकिस्तान
-
31 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड
-
3 नवंबर- भारत बनाम अफगानिस्तान
-
5 नवंबर- भारत बनाम ग्रुप बी के विजेता
-
8 नवंबर- भारत बनाम ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम