T20 World Cup में आज से बादशाहत की जंग, सुपर-12 में प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा बांग्लादेश
T20 World Cup 2021: बांग्लादेश की टीम आज पहले मैच में स्कॉटलैंड को देगी चुनौती. पापुआ न्यू गिनी का मुकाबला ओमान से होगा.
T20 World Cup 2021: शानदार लय में चल रही बांग्लादेश की टीम टी-20 विश्व कप के ग्रुप बी क्वालिफाइंग दौर में प्रबल दावेदार के रूप में रविवार को यहां अपना अभियान स्कॉटलैंड के खिलाफ शुरू करेगी. ‘अंडरडॉग’ का ‘टैग’ हटाने के लिए पिछले कुछ वर्षों में शानदार काम करनेवाली बांग्लादेश की टीम को पहले दौर में स्कॉटलैंड, ओमान और पापुआ न्यू गिनी के साथ रखा गया है. हालिया फॉर्म के देखते हुए उसके ग्रुप में शीर्ष पर रह कर सुपर-12 चरण के लिए क्वालिफाइ करने की उम्मीद है. बांग्लादेश की टीम इस टूर्नामेंट से पहले कैलेंडर वर्ष में नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है और केवल दक्षिण अफ्रीका से पीछे है.
ओमान की कोशिश घरेलू मैदान का फायदा उठाने की
कोविड-19 के सबसे बुरे से दौर से जूझ रहे पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) की टीम रविवार को आइसीसी टी-20 विश्व कप के क्वालिफाइंग दौर में रविवार को जब ओमान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश महामारी से निराशा के बीच अपने देशवासियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने की होगी. दूसरी तरफ टूर्नामेंट का सह-मेजबान ओमान घरेलू परिस्थितियों में खेलने का फायदा उठाना चाहेगा. पीएनजी टीम दो बार बेहद करीब से टी-20 विश्व के लिए क्वालिफाइ करने से चूकने के बाद 2019 में आइसीसी टी-20 विश्व कप क्वालिफायर में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बनी थी. ग्रुप चरण में नीदरलैंड पर पांच विकेट की जीत उनके लिए निर्णायक साबित हुई.
टीम हालांकि वे फाइनल हार गयी थी, लेकिन कप्तान असद वाला और उनके खिलाड़ी अपने पहले आइसीसी वैश्विक टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाइ करने में सफल रहे थे. पीएनजी की टीम यहां हालांकि काफी मुश्किल परिस्थितियों में पहुंची है. देश इस समय कोविड-19 के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को भी अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा है. करीब दो साल तक कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने के बाद टीम लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है. टूर्नामेंट से पहले हालांकि टीम को लगातार 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.