पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम में पूर्व कप्तान शोएब मलिक समेत चार बदलाव किया है. जिसमें आजम खान, मोहम्मद हसनैन और खुशदिल शाह की जगह पूर्व कप्तान सरफराज अहमद, फखर जमां और हैदर अली को शामिल किया गया. जबकि पूर्व कप्तान शोएब मलिक को सोहेब मकसूद की जगह पर टीम में जगह दी गयी है.
सोहेब मकसूद चोट के कारण वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गये हैं. मिस्बाह उल हक के इस्तीफे के बाद पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक को अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया है. पहले की घोषणा के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर इस प्रतियोगिता के लिए टीम के बल्लेबाजी और गेंदबाजी सलाहकार होंगे.
टीम में बदलाव की समयसीमा 10 अक्टूबर है. राशिद लतीफ और शोएब अख्तर सहित पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने चार सितंबर को घोषित टीम में कई बदलाव करने की मांग की थी. पाकिस्तान अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ करेगा.
T20 World Cup: Shoaib Malik replaces injured Sohaib Maqsood in Pakistan squad
Read @ANI Story | https://t.co/7gg5ivDfTC#T20WorldCup pic.twitter.com/xfPQrOnTmY
— ANI Digital (@ani_digital) October 9, 2021
पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद (विकेटकीपर)), शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक.
रिजर्व खिलाड़ी: खुशदिल शाह, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर.