21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ: न्यूजीलैंड को शिकस्त देने के लिए कोहली सेना ने कसी कमर, अनोखे अंदाज में किया प्रैक्टिस

T20 World Cup 2021, IND vs NZ: बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला 31 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मैच को लेकर दोनों ही टीमें काफी गंभीर हैं क्योंकि इस मैच में हार का मतलब टूर्मामेंट से उस टीम की विदाई लगभग तय.

T20 World Cup 2021: पाकिस्तान के हाथों अपने पहले मैच में ही करारी हार मिलने के बाद टीम इंडिया पलटवार करने को तैयार है. टीम जीत की पटरी पर दोबारा लौटने के लिए बेताब है और कड़ा संघर्ष कर रही है. बता दें कि कोहली एंड कंपनी को अगला मैच उस टीम के साथ खेलना है जिससे कभी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया हरा नहीं पायी है. विराट सेना का T20 वर्ल्ड कप 2021 में अगला मुकाबला केन विलियमसन (Kane Williamson) की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड (New Zealand) क्रिकेट टीम के साथ है इसको लेकर टीम इंडिया जमकर पसीना बहा रहे हैं.

बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला 31 अक्टूबरको दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर दोनों ही टीमें काफी गंभीर हैं क्योंकि इस मैच में हार का मतलब टूर्मामेंट से उस टीम की विदाई लगभग तय. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच गंवा चुकीं हैं और सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों को इस मैच में जीत हासिल करना होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार शाम टीम इंडिया के अभ्यास सत्र की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट कीं, जिसमें भारतीय खिलाड़ी एक खास तरह की फील्डिंग ड्रिल में व्यस्त थे.

Also Read: पाकिस्तानी महिला पत्रकार की हरभजन सिंह ने लगाई क्लास, मोहम्मद आमिर के बाद उन्हें दिया करारा जवाब

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बुधवार को जमकर अभ्यास किया. अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद दबाव में आई भारतीय टीम ने दो दिन का ब्रेक लिया और फिर मैदान में दोबारा लौटकर सबसे अहम मुकाबले की तैयारी शुरू कर दी. वहीं इस प्रैक्टिस सेशन में सबसे ज्यादा नजरें हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पर रहीं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए हार्दिक ने अभ्यास सत्र के दौरान फिटनेस टेस्ट में पास कर लिया. इसके बाद हार्दिक पहली बार गेंदबाजी करते दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें