T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप से टीम इंडिया का सफर खत्म हो गया है. पहले दो मैचों में टीम इंडिया को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. यही कारण रहा कि भारत इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाया. टूर्मामेंट शुरू होने से पहले यह माना जा रहा था कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप अपने नाम कर कर सकती है पर कोहली सेना के खराब प्रदर्शन से सबको हैरानी हुई. वहीं भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के अंतिम मैच से पहले बड़ा बयान दिया है.
भरत अरुण ने कहा है कि 6 महीने तक घर से दूर रहना बहुत बड़ी बात है. मुझे लगता है कि पिछले आईपीएल के निलंबित होने के बाद उन्हें एक छोटा ब्रेक मिला था, उसके बाद खिलाड़ी घर नहीं गए हैं. गेंदबाजी कोच ने कहा कि वे 6 महीने से बायो-बबल में हैं और इससे शरीर पर काफी प्रभाव पड़ता है. आईपीएल और विश्व कप के बीच एक छोटा सा ब्रेक (समय) खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद हो सकता था. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं अगले मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया.
Also Read: Pakistan Vs Scotland T20 WC: पाकिस्तान ने लगाया जीत का ‘पंच’, स्कॉटलैंड को 72 रन से हराया
2010 में टी-20 विश्व कप वेस्टइंडीज में खेला गया था. टीम आइपीएल-3 के तुरंत बाद टूर्नामेंट में हिस्सा लेनी पहुंची थी. टीम के सभी खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में थे और टीम को टूर्नामेंट जीतने के लिए फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन धौनी की कप्तानी में टीम सुपर-8 में ही बाहर हो गयी. इस बार भी टीम सुपर-12 में ही बाहर हो गयी. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है, जबकि भारत को आइसीसी प्रतियोगिता में इस तरह का औपचारिक मैच खेलना पड़ रहा है. इससे पहले उसे ऐसी स्थिति का सामना विश्व कप 1992 में करना पड़ा था, जब उसने सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला था.