T20 WC: पाकिस्तान से मुकाबले के लिए कोहली सेना के 11 योद्धा तैयार पर टीम इंडिया के सामने आई बड़ी समस्या
IND vs Pak, T20 World Cup 2021 : भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में छठे गेंदबाज की कमी खल सकती है. हालांकि रोहित शर्मा ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर हार्दिक गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन रेगुलर गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद कोहली को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
T20 World Cup 2021: 24 अक्तूबर को भारत टी-20 विश्व कप के पहले मैच में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा. अभ्यास मैच में कोहली सेना ने इंग्लैंड के बाद बुधवार को ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा कर अपनी ताकत दिखा दी है. भारत-पाकिस्तान के बहुप्रतिक्षित मैच को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. पिछले दो अभ्यास मैच को देखते हुए भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन लगभग फाइनल दिख रहा है. वीरेंद्र सेहवाग, सुनील गावस्कर सहित कई दिग्गजों ने प्लेइंग-11 से फिलहाल इशान किशन को बाहर रखा है, वहीं अनुभवी आर अश्विन पर वरुण चक्रवर्ती भारी दिखाई दे रहे हैं.
टीम इंडिया के सामने आई बड़ी समस्या
वहीं पाकिस्तान से मैच को पहले टीम इंडिया के सामने एक समस्या खड़ी हो गयी है. बता दें कि हार्दिक पांड्या भले ही पिछले कुछ मैचों से गेंदबाजी पर हाथ नहीं आजमाये हैं, लेकिन धौनी की अनुपस्थिति में उन्हें फिनिशर के तौर पर देखा जा रहा है. सारे दिग्गज क्रिकेटरों ने हार्दिक को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. इसको देखते हुए ऐसा होता है, तो भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में छठे गेंदबाज की कमी खल सकती है. हालांकि रोहित शर्मा ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर हार्दिक गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन रेगुलर गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद कोहली को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
हालांकि आंकड़ें भारत के पक्ष में दिखायी दे रहे, जो राहित की बात है. भारत और पाकिस्तान की टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में अबतक पांच बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतर चुकी हैं और पांचों बार टीम इंडिया ने पड़ोसी मुल्क को हार का स्वाद चखाया है. सिर्फ यही नहीं, 50 ओवर के विश्व कप में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सात बार पटखनी दी है. विश्व कप में पाकिस्तान की टीम आजतक भारत से जीत नहीं सकी है.