ICC T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप से भारत का सफर खत्म हो गया है. सोमवार को टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के अपने अंतिम मुकाबले में नामीबिया को मात दी. इसी के साथ भारत की विजयी विदाई के साथ टीम इंडिया में विराट कोहली (Virat Kohli) और रवि शास्त्री (Ravi Shastri) युग का भी अंत हो गया. विराट कोहली ने पहले ही टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था, जबकि टी20 वर्ल्ड के साथ रवि शास्त्री का मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल समाप्त हो गया. वहीं कप्तानी छोड़ने के बाद विराट ने ट्वीट कर अपने दिल की बात कही.
Together as one we set out to achieve our goal.Unfortunately we fell short and no one is more disappointed than us as a side.The support from all of you has been fantastic and we are grateful for it all.We will aim to come back stronger and put our best foot forward. Jai Hind🇮🇳🙏 pic.twitter.com/UMUQgInHrV
— Virat Kohli (@imVkohli) November 8, 2021
कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा कि एकजुट होकर हम एक लक्ष्य हासिल करने उतरे थे. दुर्भाग्यवश हम चूक गए और इसको लेकर हमसे ज्यादा और कोई निराश नहीं है. आप सभी का समर्थन लाजवाब रहा और हम इसके लिए शुक्रिया कहते हैं. हम मजबूती से वापसी करने का लक्ष्य रखेंगे और मजबूती से अगला कदम आगे बढ़ाएंगे. जय हिंद. बता दें कि विराट ने अपने इस ट्वीट के साथ साथी खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें शेयर कर सभी को शुक्रिया भी कहा.
वहीं विराट कोहली वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे. इससे पहले उन्होंने आईपीएल 2021 में भी कप्तान के रूप में अपना आखिरी सीजन खेला. मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 टीम इंडिया के लिए एक बुरे सपने की तरह रहा. कोहली सेना को अपने शुरुआती मैच में ही हार का सामना करना पड़ा. भारत को पहले पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इन दो हार के बाद से ही टीम इंडिया टूर्नामेंट के शुरुआती दौर से ही बाहर हो गया और बाद में उसे नामीबिया के खिलाफ केलव औपचारिक मैच खेलना पड़ा. ऐसा कम ही होता है कि टीम इंडिया को आईसीसी टूर्नामेंट में केवल औपचारिक मैच खेलना पड़े.