T20 WC: वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में उठापटक जारी, अब वसीम खान ने सीईओ पद से दिया इस्तीफा
पीसीबी ने बयान जारी कर बताया कि गवर्नर बोर्ड की बुधवार को होने वाली बैठक में इस पर फैसला लिया जायेगा. वसीम खान को पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी ने 2019 में सीईओ बनाया था.
t20 world cup 2021 : टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में उठापटक जारी है. कुछ दिनों पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम मुख्य कोच और बल्लेबाजी कोच ने इस्तीफा दे दिया था, अब खबर है कि वसीम खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है.
पीसीबी ने बयान जारी कर बताया कि गवर्नर बोर्ड की बुधवार को होने वाली बैठक में इस पर फैसला लिया जायेगा. वसीम खान को पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी ने 2019 में सीईओ बनाया था.
उन्हें अगले साल फरवरी तक पद पर रहना था, लेकिन यह तय था कि उनका अनुबंध बढ़ाया नहीं जायेगा. पीसीबी के नये अध्यक्ष रमीज राजा अपनी नयी प्रबंधन टीम का ऐलान जल्दी करेंगे.
पीसीबी ने पाकिस्तान शाहीन टीम के अगले महीने श्रीलंका दौरे पर चार दिवसीय मैच और तीन वनडे खेलने की भी पुष्टि की.
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा के चंद घंटों के बाद मिसबाह उल हक ने मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया. उसके बाद यूनुस खान ने भी बल्लेबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया. दोनों के पद छोड़ने के बाद काफी आलोचना हुई थी.