T20 World Cup: राहुल द्रविड़ ने खुद गेंद फेंककर विराट कोहली को कराया अभ्यास, वीडियो वायरल

भारत को टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुच चुकी है और अभ्यास कर रही है. कोच राहुल द्रविड़ एक अभ्यास सत्र में कोहली और केएल राहुल को खुद गेंद फेंककर अभ्यास कराते दिख रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By AmleshNandan Sinha | October 11, 2022 6:40 AM

टीम इंडिया ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में अपने टी20 विश्व कप की तैयारी शुरू कर दी है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने पर्थ में अपना पहला अभ्यास मैच खेला. विश्व कप के लिए अपनी टीम में से एक प्लेइंग इलेवन चुनकर भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ एक टी20 मैच खेला. इस मैच में भारत ने 13 रनों से जीत दर्ज की. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच में नहीं खेले. सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक जड़ा.

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है

भारत की टीम इस मेगा इवेंट से काफी पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. रोहित शर्मा की सेना यहां के माहौल में खुद को ढाल रही रही है. आज के अभ्यास मैच में सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से अपना कमाल दिखाया, जबकि अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार ने गेंद से कहर बरपाया. हालांकि विराट कोहली को खेल से आराम दिया गया था, लेकिन फिर भी भारत के पूर्व कप्तान ने मैच के बाद खुद को व्यस्त रखा और टी20 विश्व कप के लिए अपना अभ्यास जारी रखा.

Also Read: T20 World Cup: विराट कोहली ने अभ्यास मैच से पहले फैंस के साथ बिताया समय, दिया ऑटोग्राफ VIDEO
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में विराट कोहली नेट पर अभ्यास करते दिख रहे हैं. टीम इंडिया के चीफ कोच राहुल द्रविड़ खुद गेंद फेंककर उन्हें अभ्यास करा रहे हैं. कोहली को मुख्य कोच राहुल द्रविड़ विशेष ट्रेनिंग दे रहे हैं. इस अभ्यास सत्र में केएल राहुल भी मौजूद थे. बता दें कि केएल राहुल टीम इंडिया के टी20 टीम के सलामी बल्लेबाज हैं और टीम के उपकप्तान भी हैं.


जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर

कोहली के भारत के दूसरे अभ्यास मैच में शामिल होने की संभावना है जो वे पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी स्थान पर खेला जायेगा. भारत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अपना अभियान शुरू करने से पहले दो अन्य अभ्यास मैचों में गत टी20 विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और 2021 टी20 विश्व कप उपविजेता न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. भारत ने अभी तक जसप्रीत बुमराह के लिए अपने प्रतिस्थापन की घोषणा नहीं की है, जो पीठ की चोट के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गये हैं.

Also Read: IND vs SA: विराट कोहली ने बनाया नया रिकॉर्ड, T20I क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

Next Article

Exit mobile version