22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup 2022: दिनेश कार्तिक को अधिक मौका देना चाहते हैं रोहित शर्मा, जानें क्या बोले कप्तान

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के तीन मैचों की टी20 सीरीज जीत ली है. वहीं कप्तान रोहित ने कहा, ‘मैं इन दोनों खिलाड़ियों को विश्व कप से पहले अधिक से अधिक मौके देना चाहता हूं. मुझे लगता है कि दिनेश को अधिक समय देने की जरूरत है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 6 विकेट से रौंदकर सीरीज को 2-1 से जीत लिया है. भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी का अधिक समय देना चाहते हैं. बता दें कि भारत अंतिम एकादश में कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसी एक को शामिल कर रहा है.

कार्तिक और ऋषभ पंत में से कौन?

एशिया कप में ऋषभ पंत को चुना गया जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों मैचों में कार्तिक को उतारा गया. ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की श्रृंखला में हराने के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैं इन दोनों खिलाड़ियों को विश्व कप से पहले अधिक से अधिक मौके देना चाहता हूं. एशिया कप में दोनों के सारे मैच खेलने की पूरी संभावना थी.’ लेकिन मुझे लगता है कि दिनेश को अधिक समय देने की जरूरत है. उसे इस श्रृंखला में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला. शायद तीन गेंद. यह काफी नहीं है.’ बता दें कि कार्तिक ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 7 गेंद खेली जबकि पंत ने एक मैच खेला लेकिन बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला .

Also Read: IND vs AUS: सूर्याकुमार बने मैच के हीरो, अक्षर सीरीज के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर, कोहली को भी मिला ये अवार्ड
पंत को भी समय की जरूरत: रोहित

रोहित ने आगे कहा, ‘पंत को भी समय की जरूरत है लेकिन इस श्रृंखला में बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता बनाये रखना जरूरी थी.’ भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेलेगी जिसे लेकर रोहित ने कहा कि कार्तिक और पंत को अंतिम एकादश में साथ में शामिल करना हालात पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्या होगा. हमें उनकी गेंदबाजी पर गौर करना होगा. हम बल्लेबाजी में लचीलापन रखना चाहते हैं. अगर हालात के अनुसार बायें हाथ के बल्लेबाज को उतारना होगा तो हम वैसा करेंगे और दाहिने हाथ का बल्लेबाज चाहिये होगा तो उसे उतारेंगे. इन सभी के प्रबंधन को लेकर काफी सतर्क रहना होगा.’ (भाषा इनपुट)

Also Read: IND vs SA: भारत के खिलाफ T20 और ODI सीरीज खेलने केरल पहुंची दक्षिण अफ्रीका टीम, देखें पूरा शेड्यूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें