T20 World Cup 2024 को शुरू होने में अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं. अभी भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी आईपीएल 2024 की तैयारी में जुटे हुए हैं. आईपीएल को भी शुरू होने में कुछ ही दिन रह गए हैं. आईपीएल 2024 22 मैच से शुरू हो रहा है. वहीं, आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा. इस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन क्या होगा, ये पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है. साथ ही विराट कोहली क्या इस वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं, इसे लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है. हाल ही में अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ में एक रिपोर्ट छपी थी. रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कोहली टी20 विश्व कप के लिए सही खिलाड़ी नहीं है. रिपोर्ट में ये भी दवा किया गया कि कोहली का चयन टी20 विश्व कप टीम में तभी किया जाएगा जब वह आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करेंगे. वहीं विराट कोहली को लेकर आखिरी फैसला भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर लेंगे. बाकी अधिकारी इस मसले में नहीं नहीं पड़ना चाहते हैं. जिस पर अब कीर्ति आजाद का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि टीम हर हाल में उन्हें अपने खेमे में शामिल करेगा.
T20 World Cup 2024: हमें किसी भी कीमत पर विराट कोहली चाहिए: रोहित शर्मा
इस मसले पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी कीर्ति आजाद का के ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. कीर्ति आजाद ने विराट को लेकर किये गए सभी दावों का खंडन किया है. कीर्ति आजाद के मुताबिक भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बीसीसीआई के सचिव जय शाह से कहा है कि उन्हें हार हाल में टी20 वर्ल्ड कप के लिए विराट कोहली की जरूरत है. कीर्ति आजाद ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अजीत अगरकर को जिम्मेदारी दी गई थी कि वे अन्य चयनकर्ताओं से बात करें और उन्हें समझाएं कि विराट कोहली को टी20 टीम में जगह नहीं मिल रही है. इसके लिए 15 मार्च तक का समय दिया गया था. सूत्रों की मानें तो अजित अगरकर न तो खुद को और न ही दूसरे चयनकर्ताओं को मना पाए. जय शाह ने रोहित शर्मा से भी पूछा, लेकिन रोहित ने कहा कि हमें किसी भी कीमत पर विराट कोहली चाहिए. विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे और इसकी आधिकारिक घोषणा टीम चयन से पहले की जाएगी.’
T20 World Cup 2024: IND vs ENG टेस्ट सीरीज नहीं खेले थे विराट
भारतीय कुछ समय पहले इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही थी. खेले गए टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम ने 4-1 से आपणे नाम कर लिया था. इस मुकाबले में विराट कोहली ने पहले निजी कारणों का हवाला देते हुए मुकाबले से दूर रहना उचित समझा. जिसके बाद उन्होंने खुद सबको ये बात बताई की वो और अनुष्का एक बार फिर से माता-पिता बने हैं. उनके घर एक पुत्र का जन्म हुआ है. जिसका नाम उन्होंने अकाय रखा है. वहीं अब ये बात निकल के सामने आ रही है की विराट कोहली आईपीएल 2024 में वापसी कर सकते हैं.