T20 World Cup 2024 Details: अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर अहम जानकारी सामने आई है. इस मेगा इवेंट की तारीखों का ऐलान हो गया है. एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह टूर्नामेंट 4 जून से 30 जून के बीच खेला जा सकता है. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. इससे पहले पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर में आयोजित किए गए थे. 2022 में खेले गए विश्व कप में इंग्लैंड की टीम फाइनल में पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनी थी. वहीं टीम इंडिया को सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा था.
जून में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2024
‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 का टी20 वर्ल्ड कप 4 से 30 जून के बीच खेला जा सकता है. रिपोर्ट में आगे बताया गया कि वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका करेगा. वर्ल्ड कप 10 वेन्यू में खेला जाएगा. कुल मिलाकर, 27 दिनों में कुल 55 मैच खेले जाएंगे. रिपोर्ट में बताया गया कि आईसीसी ने इस हफ्ते अमेरिका में कुछ चुने हुए वेन्यू का निरीक्षण किया. संयुक्त राज्य अमेरिका में मॉरिसविले, डलास, न्यूयॉर्क के अलावा फ्लोरिडा मैचों की मेजबानी करेगा. ऐसा पहली बार होगा कि अमेरिका कोई ग्लोबल टूर्नामेंट होस्ट करेगा.
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें लेगी हिस्सा
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें इस हफ्ते आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी ने आईसीसी के क्षेत्रीय क्वालीफायर के जरिए 20 टीमों विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. इसके अलावा अब तक ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, इंडिया, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और यूएसए की टीम ने क्वालिफाई कर लिया है.
क्वालिफायर से पहले 12 टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफाई कर लिया था. इसमें मेजबान वेस्टइंडीज और अमेरिका शामिल है. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टॉप-8 टीमें- ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका हैं. वहीं अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने टी20 इंटरनेशनल की रैंकिंग के आधार पर क्वालिफाई किया है.
15 टीमें अभी तक कर चुकी है क्वालीफाई
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अभी तक क्वालीफाई कर चुकी टीमों के नाम इस प्रकार हैं- वेस्टइंडीज, अमेरिका, आयरलैंड, पपुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, भारत, इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगाानिस्तान, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स.
फॉर्मेट में बदलाव
रिपोर्ट में बताया गया कि इस बार का टी20 वर्ल्ड कप पिछले दो संस्करणों के मुकाबले अलग फॉर्मेट में खेला जाएगा. पिछले दो संस्करणों में पहले चरण के बाद सुपर-12 आता था. लेकिन 2024 में खेले जाने वाले विश्व कप में 20 टीमों को पहले चरण के लिए 5-5 के ग्रुप में बांटा जाएगा, जिसमें टॉप-2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करेंगी. सुपर-8 की टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांट जाएगा, जिसमें दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.
पापुआ न्यू गिनी ने पहली बार वर्ल्डकप के लिए किया क्वालीफाई
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर चल रहे हैं. पापुआ न्यू गिनी का आखिरी मैच जापान के साथ होना है, हालांकि उससे पहले ही टीम ने इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इसी के साथ पापुआ न्यू गिनी वर्ल्डकप 2024 के लिये क्वालीफाई करने वाली 15वीं टीम भी बन गई है. शुक्रवार को फिलीपींस के खिलाफ खेले गए मैच में पापुआ न्यू गिनी ने शानदार खेल दिखाते हुए 100 रनों से जीत दर्ज कर ये उपलब्धि हासिल की है. फिलीपींस के खिलाफ इस जीत के साथ टीम के 10 अंक हो गए हैं. अब टीम का एक और मुकाबला बचा हुआ है. टीम अंक तालिका में सबसे ऊपर है.
क्वालीफायर्स में पापुआ न्यू गिनी का प्रदर्शन
क्वालीफायर स्टेज में पापुआ न्यू गिनी ने अभी तक खेले सभी 5 मैचों में जीत दर्ज की है. पहले मैच में टीम ने वनुआतु को 9 विकेट से हराया था. पहले टीम ने विरोधी को 71 पर ऑलआउट किया, फिर 81 गेंद शेष रहते बड़ी जीत दर्ज की. जॉन करिको ने 4 ओवरों में 6 रन देकर 3 विकेट लिए थे. दूसरे मैच में टीम ने फिलीपींस को 117 रनों से हराया था. इसके बाद टीम ने जापान को 6 विकेट से मात दी. फिर वनुआतु को 39 रनों से हराया. पांचवे मैच में पीएनजी ने 100 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में टोनी उरा ने 61, असद वाला ने 29 और चार्ल्स अमीनी ने 53 रन बनाए थे. पीएनजी टीम का आखिरी मैच रविवार को जापान के साथ होना है.