Loading election data...

T20 World Cup में भिड़ंत से पहले पाक क्रिकेटर ने भारत को दी चेतावनी, चैंपियंस ट्रॉफी की तरह करेंगे हाल

पाकिस्तान क्रिकेटर हसन अली ने भारत को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले की याद दिलाते हुए कहा कि जिस तरह से उस मुकाबले में भारत को हराया था, उसी तरह टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत को पाकिस्तान की टीम हरायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2021 4:29 PM

T20 World Cup 2021 : टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. क्रिकेट फैन्स को उस दिन का बेसब्री के साथ इंतजार है. लेकिन मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बॉलिंग ऑलराउंडर खिलाड़ी ने भारत को बड़ी चेतावनी दे डाली है.

पाकिस्तान क्रिकेटर हसन अली ने भारत को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले की याद दिलाते हुए कहा कि जिस तरह से उस मुकाबले में भारत को हराया था, उसी तरह टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत को पाकिस्तान की टीम हरायेगी.

Also Read: T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए गंभीर ने चुनी अपनी प्लेइंग 11, धौनी के करीबी पर जताया विश्वास

भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम के कई क्रिकेटर बयानबाजी कर चुके हैं, लेकिन अगर आईसीसी वर्ल्ड कप रिकॉर्ड को अगर देखें, तो पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी ऐसा बयान देने से पहले हजार बार सोचेगा.

Also Read: ICC T20 World Cup: विराट कोहली छोड़ेंगे कप्तानी? रोहित शर्मा को मिल सकती है वनडे और टी-20 की कमान

आईसीसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अब तक भारत के खिलाफ एक भी मुकाबला नहीं जीत पाया है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत का 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड है. भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम की ओर से जमकर बयानबाजी होती है, लेकिन मुकाबले में टीम इंडिया के साथ चारो खाने चीत हो जाती है.

हसन अली ने कहा, आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले हाई वोल्टेज वाले होते हैं. दोनों टीमों के बीच मुकाबले को अन्य मैचों की तुलना में अधिक देखे जाते हैं. हसन ने कहा, वैसे लोग भी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को देखते हैं, जो सामान्य तौर पर क्रिकेट मैच नहीं देखते.

हसन ने कहा, यही कारण है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में खिलाड़ी काफी दबाव में होते हैं. हसन ने माना कि यूएई में स्पिनरों का दबदबा रहेगा, लेकिन सूखे पीच पर तेज गेंदबाजों का भी प्रदर्शन अच्छा रहेगा.

Next Article

Exit mobile version