Loading election data...

क्या रहेगी रोहित शर्मा की कप्तानी या कोच से हटेंगे राहुल द्रविड़?

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का सफर समाप्त हो गया. टीम इंडिया सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से हारकर बाहर हो गयी. कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा पर सवाल उठ रहे हैं. रोहित शर्मा पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से नाकाम रहे. साथ ही उप कप्तान केएल राहुल भी नहीं चले.

By AmleshNandan Sinha | December 21, 2022 12:19 PM
undefined
क्या रहेगी रोहित शर्मा की कप्तानी या कोच से हटेंगे राहुल द्रविड़? 5

टीम इंडिया एडिलेड में गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों हार के बाद बाहर हो गया. भारत की हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ के कोचिंग पर सवाल उठने लगे हैं. जानकारों को मानना है कि राहुल द्रविड़ टीम को टी20 के अनुरूप बल्लेबाजी के लिए तैयार नहीं कर पाये, इसकी वजह से टीम ने हर मैच में पावर प्ले में ज्यादा रन नहीं बनाये. साथ ही रोहित शर्मा भी अपने बल्ले से पूरे टूर्नामेंट में कोई कमाल नहीं दिखा पाये. राहुल द्रविड़ के कोचिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं. जबकि विराट कोहली की उम्र को देखते हुए कई लोग इसे उनका आखिरी वर्ल्ड कप मान रहे हैं.

क्या रहेगी रोहित शर्मा की कप्तानी या कोच से हटेंगे राहुल द्रविड़? 6

क्या रहेगी रोहित शर्मा की कप्तानी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने कुल छह मुकाबले खेले. इसमें कप्तान रोहित शर्मा ने केवल नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली. उसके अलावा उन्होंने बाकी मैचों में 4, 15, 2, 15 का स्कोर किया. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भी रोहित शर्मा 28 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए. जबकि टीम को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी. इसके साथ-साथ प्लेइंग इलेवन के चयन में भी उनपर आरोप लग रहे हैं. युजवेंद्र चहल को एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया. केएल राहुल के खराब फॉर्म के बाद भी उन्हें हर मैच में ओपनिंग करने दी गयी. इन सब वजहों से रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं.

क्या रहेगी रोहित शर्मा की कप्तानी या कोच से हटेंगे राहुल द्रविड़? 7

क्या विराट कोहली का होगा आखिरी वर्ल्ड कप

विराट कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने छह मैचों में चार में अर्धशतकीय पारी खेली. इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने 50 रन बनाये. विराट कोहली ने इसी महीने अपना 34 जन्मदिन मनाया है. उनकी उम्र को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद वह अगले टी20 वर्ल्ड कप में नजर न आयें. हालांकि क्रिकेट के दिग्गजों ने पिछले दिनों कहा था कि कोहली में अब भी काफी क्रिकेट बचा है. विराट कोहली इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने छह पारियों में 136.41 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाये. एमएस धोनी की बात करें तो उन्होंने 39 साल की उम्र में इंटरनेश्नल क्रिकेट को अलविदा कहा था. हालांकि विराट ने संन्यास को लेकर कोई संकेत नहीं दिये हैं.

क्या रहेगी रोहित शर्मा की कप्तानी या कोच से हटेंगे राहुल द्रविड़? 8

क्या कोच से हट सकते हैं राहुल द्रविड़

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ जब भारत के लिए खेला करते थे तो उन्हें दीवार की उपाधी दी जाती थी. वे एक बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज थे. ऐसा माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ टीम में टी20 फॉर्मेट की तरह का टेम्प्रामेंट नहीं ला पा रहे हैं. शायद यही वजह है कि टीम शुरुआती ओवरों में उस गति से रन नहीं बना पा रही, जिसकी टी20 फॉर्मेट में जरूरत होती है. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बीसीसीआई में नवंबर 2023 को समाप्त हो रहा है. लेकिन टीम के टी20 वर्ल्ड कप में हार के काद द्रविड़ पर भी सवाल उठने शुरू हो गये हैं. हालांकि 2022 में टीम ने टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने इस साल अब तक 38 मैच खेले हैं और उनमें 27 मैचों में जीत दर्ज की है. 10 मैच हारे हैं और एक बिना रिजल्ट का रहा है.

Exit mobile version