T20 WC: दुनिया को मिलेगा नया टी-20 चैंपियन, ऑस्ट्रेलिया से 7 साल पुराना हिसाब चुकता करेगा न्यूजीलैंड!

T20 World Cup 2021: बता दें कि ऑस्ट्रलिया और न्यूजीलैंड पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2021 8:44 AM
an image

T20 World Cup 2021: इस बार दुनिया को टी20 की नया चैंपियन मिलने वाले है क्योंकि पाकिस्तान को हरा कर ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह बना लिया है. टी-20 वर्ल्डकप 2021 में ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन चुकी है. अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड की टीम से होगा. बता दें कि अभी तक वेस्टइंडिज ने ही दो बर टी20 का खिताब अपने नाम किया है. वहीं बुधवार को खेले गये रोमांचक सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाक टीम को पांच विकेट से मात दी.

बता दें कि पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी भी वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में जीत नहीं हासिल कर सकी है. 1987 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 1999 वर्ल्ड कप फाइनल, 2015 क्वार्टर फाइनल में भी कंगारुओं ने पाक टीम को मात दी थी. वहीं कल खेले गये टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी इतिहास फिर से दोहराया गया और पाक टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली. बता दें कि ऑस्ट्रलिया पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है.

Also Read: PAK vs AUS T20 WC: हसन अली के एक कैच ने पाकिस्तान से छीना मैच, फिर वेड ने 3 छक्के जड़ जले पर छिड़का नमक

गौरतलब है कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड 2015 वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़े थें, जहां कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पहले टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है. केन विलियमसन की कप्तानी में कीवी टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. सलामी बल्लेबाज डेरिल मिचेल की आकर्षक अर्धशतकीय पारी और जेम्स नीशाम के अंतिम क्षणों की आक्रामक बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड ने फाइनल का टिकट बनाया है. जेम्स नीशाम ने 10 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 26 रन की तूफानी पारी खेली, जिससे न्यूजीलैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 167 रन बनाकर जीत दर्ज की.

T20 वर्ल्ड कप के विजेता:

  • 2007- भारत

  • 2009- पाकिस्तान

  • 2010- इंग्लैंड

  • 2012- वेस्टइंडीज

  • 2014- श्रीलंका

  • 2016- वेस्टइंडीज

Exit mobile version