अगले साल जून में हो सकता है टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन, अमेरिका के स्थलों का निरीक्षण जारी

साल 2024 में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप जून महीने में आयोजित हो सकता है. यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज औरअमेरिका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होगा. आईसीसी की टीम अमेरिका के उन स्थलों का लगातार दौरा कर रही है, जहां टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाने हैं.

By Agency | July 30, 2023 2:49 AM

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए अस्थायी रूप से चार से 30 जून की विंडो (समय) तय करने के साथ अमेरिका के स्थलों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है. इस बड़े आयोजन की मेजबानी के लिए अमेरिका की तैयारी के बारे में अटकलें थीं लेकिन आईसीसी टीम ने इस सप्ताह मैचों की मेजबानी के लिए चिह्नित स्थानों का दौरा किया और इस तरह की शंकाओं को खारिज कर दिया.

आईसीसी की टीम ने किया निरीक्षण

आईसीसी की टीम ने लॉडरहिल, फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क, डलास और मॉरिसविले में स्टेडियमों का निरीक्षण किया. इसमें से लॉडरहिल पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी कर चुका है और 12 और 13 अगस्त को भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथे और पांचवें टी20 मैच की मेजबानी करेगा. डलास (ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम) और मॉरिसविले (चर्च स्ट्रीट पार्क) के स्टेडियम इस समय मेजर लीग क्रिकेट मैचों की मेजबानी कर रहे हैं.

Also Read: T20 World Cup 2024 के शेड्यूल का ऐलान! 20 टीमें लेंगी हिस्सा, जानें कब शुरू हो सकता है ये बड़ा टूर्नामेंट
न्यूयार्क में भी खेले जायेंगे मुकाबले

इन दोनों मैदानों के अलावा न्यूयॉर्क के वान कॉर्टलैंड पार्क को अभी तक आईसीसी से अंतरराष्ट्रीय स्थल का दर्जा प्राप्त नहीं हुआ है, जो शीर्ष स्तर के क्रिकेट मैचों के आयोजन के लिए अनिवार्य है. न्यूयॉर्क के स्टेडियम की क्षमता 35000 दर्शकों की और विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मैच के मेजबान के रूप में निर्धारित किया गया है. इसकी बड़ी वजह इस शहर में बड़ी संख्या में प्रवासी रहते हैं.

शेड्यूल नहीं हुआ है जारी

अभी तक हालांकि इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है क्योंकि स्टेडियम अभी भी तैयार हो रहा है. आईसीसी को उम्मीद है कि इस पर जल्द से जल्द इस पर काम किया जा सकता है. आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘आईसीसी को न्यूयॉर्क सिटी हॉल और मेयर का समर्थन प्राप्त है. इसलिए, हमें उम्मीद है कि काम समय पर पूरा हो जाएगा. सब कुछ ठीक चल रहा है क्योंकि भारत के अधिकांश मैच अमेरिका में खेले जाएंगे.’

20 टीमें लेंगी हिस्सा

टी20 विश्व कप 2024 में 20 टीमें हिस्सा लेंगी. आईसीसी अमेरिका को टी20 विश्व कप का सह-मेजबान बनाने के लिए बहुत उत्सुक है क्योंकि वैश्विक शासी निकाय को लगता है कि इससे लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल करने की संभावना बढ़ जाएगी. आईसीसी पहले ही लॉस एंजिल्स आयोजन समिति के सामने एक प्रस्तुति दे चुका है और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओए) इस साल के अंत में इस पर फैसला लेगी.

पापुआ न्यू गिनी ने किया क्वालीफाई

पापुआ न्यू गिनी ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. पूर्वी एशिया प्रशांत क्वालीफायर से यह एकमात्र टीम है और टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई करने वाली 15वीं टीम बन गई है. पापुआ न्यू गिनी ने शुक्रवार को फिलीपीन को 100 रन से हराकर यह उपलब्धि हासिल की. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर पापुआ न्यू गिनी ने छह विकेट पर 229 रन बनाये. जवाब में फिलीपीन की टीम 129 रन पर आउट हो गई. पांच मैचों के बाद पापुआ न्यू गिनी तालिका में शीर्ष पर रही. बीस टीमों के इस टूर्नामेंट में अभी पांच टीमों का चयन बाकी है. एक टीम बरमूडा में होने वाले अमेरिकी क्वालीफायर से, दो-दो टीमें एशिया और अफ्रीका क्वालीफायर से चुनी जायेंगे जो क्रमश: नेपाल और नामीबिया में होंगे.

15 टीमें अभी तक कर चुकी है क्वालीफाई

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अभी तक क्वालीफाई कर चुकी टीमों के नाम इस प्रकार हैं- वेस्टइंडीज, अमेरिका, आयरलैंड, पपुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, भारत, इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगाानिस्तान, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स.

फॉर्मेट में होगा बदलाव

ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट में बताया गया कि इस बार का टी20 वर्ल्ड कप पिछले दो संस्करणों के मुकाबले अलग फॉर्मेट में खेला जाएगा. पिछले दो संस्करणों में पहले चरण के बाद सुपर-12 आता था. लेकिन 2024 में खेले जाने वाले विश्व कप में 20 टीमों को पहले चरण के लिए 5-5 के ग्रुप में बांटा जाएगा, जिसमें टॉप-2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करेंगी. सुपर-8 की टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांट जाएगा, जिसमें दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. 

Next Article

Exit mobile version