Loading election data...

T20 World Cup: दिवाली से पहले तोहफा देने उतरेगी टीम इंडिया, पाकिस्तान को धोएगी रोहित शर्मा की ‘सेना’

T20 World Cup: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन-शाह-अफरीदी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. पिछले टी-20 विश्व कप शाहीन ने बाजी मारी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2022 11:15 AM
an image

T20 World Cup: टी-20 विश्व कप में भारत अपना पहला मुकाबला रविवार 23 अक्तूबर को मेलबर्न में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से खेलेगा. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को मैच का इंतजार है. टीम इंडिया देशवासियों को दिवाली से पहले दिवाली का तोहफा देने उतरेगी. वैसे टी-20 विश्व कप में अब तक दोनों टीमें छह बार आमने-सामने हुई हैं. भारत ने पांच बार जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान सिर्फ एक बार जीतने में सफल रहा है.

पाकिस्तान को यह एकमात्र जीत पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित हुए टी-20 विश्व कप में मिली थी. भारत के पास रविवार को इस हार का बदला चुकता करने का मौका होगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों के बीच राइवलरी (प्रतिद्वंद्विता) देखने को मिलेगी. इस प्रतिद्वंद्विता के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी जम कर अभ्यास कर रहे हैं.

हिटमैन रोहित और शाहिन अफरीदी पर नजर

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन-शाह-अफरीदी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. पिछले टी-20 विश्व कप शाहीन ने बाजी मारी थी. उन्होंने रोहित को पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर पगबाधा आउट किया था. बाएं हाथ के गेंदबाज ने अब तक 38 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 47 विकेट झटके हैं. वहीं, हिटमैन ने 139 मुकाबलों में 30.3 की औसत से 3681 रन बनाये हैं.

विराट कोहली के अनुभव और नसीम शाह के जोश की होगी टक्कर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह के बीच प्रतिद्वंद्विता देखने को मिल सकती है. हालांकि अनुभव के मामले में दोनों की तुलना करना संभव नहीं है. इसके बावजूद दोनों अपनी प्रतिभा से एक-दूसरे को चुनौती देने को तैयार हैं. विराट कोहली ने 105 मुकाबलों में 51.4 की औसत से 3701 रन बनाये हैं. वहीं नसीम शाह ने अब तक सिर्फ नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 11 विकेट झटके हैं.

Also Read: T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के मैच पर बारिश का साया, फैंस परेशान, जानें क्या कहता है मौसम विभाग
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शादाब खान पर रहेंगी सभी की विशेष नजरें

दोनों टीमों के पास विश्व के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स हैं. रविवार को होनेवाले भारत के हार्दिक पांड्या और पाकिस्तान के शादाब खान पर विशेष नजर रहेगी. दोनों ही खिलाड़ियों ने कई बार अपनी टीमों को मुश्किल परिस्थियों से निकाला है. आंकड़ों की बात करें, तो हार्दिक ने अब तक 70 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 956 रन बनाने के साथ-साथ 53 विकेट भी चटकाए हैं. वहीं, शादाब ने 72 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 378 रन बनाये हैं और 85 विकेट झटके हैं.

भुवनेश्वर कुमार और बाबर आजम के बीच होगा मुकाबला

टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टी-20 विश्व कप में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. पाकिस्तान की पारी की शुरुआत में कप्तान बाबर आजम को उनकी धारदार गेंदबाजी का सामना करना पड़ेगा. बाबर ने अब तक 87 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 42.9 की औसत से 3172 रन बनाये हैं, जबकि भुवी ने 75 मुकाबलों में 81 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा है.

Exit mobile version