16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AFG vs SA: पहले सेमीफाइनल का वेदर और पिच रिपोर्ट, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

AFG vs SA: अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल गुरुवार को खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है. अफगानिस्तान हर हाल में जीतकर फाइनल में पहुंचना चाहेगा. लेकिन मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. अगर मैच रद्द हो गया तो दक्षिण अफ्रीका की टीम को फायदा हो जाएगा.

AFG vs SA: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को भारत के समय के अनुसार सुबह 6 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम आमने-सामने होंगी. अफगानिस्तान पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है, जबकि दक्षिण अफ्रीका को अब भी अपने पहले आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार है. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को अपनी सबसे कठिन चुनौतियों में से एक का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल का सफर तय किया है. इस टीम ने सुपर 8 चरण में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को धूल चटाई है. दोनों ही टीमों ने विश्व कप के किसी भी प्रारूप में कभी फाइनल नहीं खेला है.

राशिद खान जीत के लिए लगा देंगे जान

गुरुवार के मैच का परिणाम ऐतिहासिक होगा. राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान की टीम हर हाल में फाइनल में पहुंचना चाहेगी. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाल खिलाड़ी भी अफगानिस्तान के ही हैं. वह किसी भी बड़े मैच में उलटफेर करने का मादा रखता है. एडन मारक्रर की टीम इस टूर्नामेंट में अबतक अजेय रही है और उसके पहला आईसीसी खिताब जीतने के लिए केवल दो और जीत कर जरूरत है. अब तक दक्षिण अफ्रीका ने एक भी आईसीसी खिताब नहीं जीता है, इसलिए उसे चोकर्स कहा जाता है.

एक बार भी दक्षिण अफ्रीका से नहीं जीता है अफगानिस्तान

दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान ने एक दूसरे के खिलाफ 2 वनडे और 2 टी20 आई मैच खेले हैं. दक्षिण अफ्रीका ने सभी में जीत दर्ज की है. टी20 विश्व कप में, दक्षिण अफ्रीका ने 2016 में अफगानिस्तान को 37 रनों से और 2010 में 59 रनों से हराया था. लेकिन अफगानिस्तान की टीम भी अब पहले वाली टीम नहीं है. उसके पास शानदार बल्लेबाजी आक्रमण तो है ही, उसके स्पिनर किसी भी टीम का छक्का छुड़ाने का दम रखते हैं. ऑस्ट्रेलिया को भी अफगानिस्तान ने पहली बार हराया है. दक्षिण अफ्रीका को इस टीम से सतर्क रहने की जरूरत है.

पिच रिपोर्ट

ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच पर पूरे टूर्नामेंट में कम स्कोर देखने को मिला है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि रात के खेल में एक लो स्कोरिंग थ्रीलर मैच देखने को मिलेगा. इस पिच पर पापुआ न्यू गिनी की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 78 रन ही बना पाई थी. यही टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 95 रन पर आउट हो गई थी. जबकि युगांडा की टीम कीवी टीम के खिलाफ सिर्फ़ 40 रन ही बना पाई थी. बड़ी टीमों की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 149 रन बनाकर ही जीत दर्ज कर ली थी.

वेदर रिपोर्ट

एक्यूवेदर का पूर्वानुमान है कि देर रात को आंधी के साथ मौसम साफ रहेगा. मैच स्थानीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा और हो सकता है कि अंत में ही बारिश की वजह से कुछ खलल पड़ेगा. मैच के बीच में बारिश की 50 फीसदी संभावना जाहिर की गई है. मैच अगर इस दिन नहीं हो पाता है तो आईसीसी ने इस मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे रखा है. इसका मतलब हुआ कि मैच अगले दिन भी हो सकता है. अगर दोनों दिन बारिश की वजह से बाधा होती है तो फिर अफगानिस्तान को बड़ा नुकसान होगा मैच रद्द होने की स्थिति में दक्षिण अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

दक्षिण अफ्रीका की संभावित एकादश : क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मारक्रम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी.
अफगानिस्तान की संभावित एकादश : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नैब, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खारोटी, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें