14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षर पटेल ने छक्कों का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में बने ‘सिक्सर किंग’

Axar Patel: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने बल्ले से तूफान मचा दिया और भारत को संकट से उबारा.

Axar Patel: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में अक्षर पटेल भारत के लिए संकट मोचक साबित हुए. केवल 34 रन पर टॉप के तीन बल्लेबाज गंवाने के बाद अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए उतरे और टीम इंडिया को संकट से उबारा. विराट कोहली के साथ मिलकर उन्होंने न केवल भारत के लिए तेजी से रन बनाए, बल्कि विकेट भी बचाकर रखा. कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के सस्ते में लौटने के बाद अक्षर पटेल मैदान में उतरे. उन्होंने 47 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और विराट कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी निभाई.

सिक्सर किंग बने अक्षर पटेल

विराट कोहली के साथ अच्छी साझेदारी कर टीम इंडिया को सौ के स्कोर तक पहुंचाने वाले अक्षर पटेल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को खुश कर दिया. अपनी पारी के दौरान अक्षर पटेल ने 31 गेंदों का सामना किया, जिसमें 1 चौके और 4 छक्के जमाए. इस दौरान अक्षर पटेल टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में छक्कों का रिकॉर्ड भी बना डाला. टी20 फाइनल मुकाबले में सबसे अधिक छक्का जड़ने वाले खिलाड़ियों के क्लब में अब अक्षर पटेल भी शामिल हो गए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे अधिक छक्का जड़ने वाले खिलाड़ी

6 – एम सैमुअल्स बनाम श्रीलंका, कोलंबो, 2012
4 – मिस्बाह-उल-हक बनाम भारत, जोहान्सबर्ग, 2007
4 – विराट कोहली बनाम श्रीलंका, मीरपुर, 2014
4 – सी ब्रेथवेट बनाम इंग्लैंड, कोलकाता, 2016
4 – मिशेल मार्श बनाम न्यूजीलैंड, दुबई, 2021
4 – अक्षर पटेल बनाम दक्षिण अफ्रीका, ब्रिजटाउन, 2024

Also Read: T20 World Cup 2024: विराट कोहली का 10 साल पुराना रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए रोहित शर्मा, सस्ते में हुए आउट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें