T20 World Cup 2024 नहीं खेलते नजर आएंगे क्रिस वोक्स, जानें इसके पीछे की वजह

T20 World Cup 2024: इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स इस टूर्नामेंट से दूर हैं. अपने सोशल मीडिया पर वोक्स ने अब इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि बीते कुछ दिन पहले उनके पिता की मृत्यु हो गई थी. जिसके वजह से वह अपने परिवार को समय देना सही समझ रहे हैं.

By Vaibhaw Vikram | June 1, 2024 11:29 AM
an image

T20 World Cup 2024 का आगाज अमेरिका में आज से हो गया है. मगर भारतीय समयानुसार ये मुकाबला भारत में 2 जून को खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर सभी टीमें अमेरिका पहुंच गई है और नेट्स पर खूब पसीना भी बहा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स इस टूर्नामेंट से दूर हैं. अपने सोशल मीडिया पर वोक्स ने अब इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि बीते कुछ दिन पहले उनके पिता की मृत्यु हो गई थी. जिसके वजह से वह अपने परिवार को समय देना सही समझ रहे हैं. जिसके बाद फैंस उनकी क्रिकेट में वापसी की दुआ कर रहे हैं और उन्हें जल्द ही मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते हैं.

T20 World Cup 2024: इस वजह से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं वोक्स

अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने सोशल मीडिया पर अपना दुख साझा किया और क्रिकेट से ब्रेक लेने के फैसले को स्पष्ट किया. क्रिस वोक्स ने लिखा, ‘पिछला महीना मेरे जीवन का सबसे चुनौतीपूर्ण महीना रहा है. दुर्भाग्य से, मेरे पिताजी का मई की शुरुआत में निधन हो गया.’ वोक्स ने इस मुश्किल दौर में अपने परिवार के साथ समय बिताने के महत्व पर जोर दिया. ‘हम सभी स्पष्ट रूप से शोक मना रहे हैं और निस्संदेह अपने जीवन के सबसे कठिन क्षणों से गुजरने की कोशिश कर रहे हैं.’

ALSO READ: T20 World Cup 2024: दो बार होगा भारत-पाक का मुकाबला, पूर्व पाक खिलाड़ी का बड़ा दावा

T20 World Cup 2024: परिवार को समय दे रहे हैं वोक्स

क्रिस वोक्स ने माना कि उनके पिता को उनके क्रिकेट करियर पर बहुत गर्व था. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि परिवार सबसे पहले आता है. उन्होंने कहा- ‘मैं वारविकशायर के लिए फिर से क्रिकेट खेलना शुरू करूंगा, जिन्हें मेरे पिताजी बहुत प्यार करते थे. जब मेरे और मेरे परिवार के लिए सही समय होगा.’

T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 भी नहीं खेले थे वोक्स

वोक्स ने इस सीजन में ना तो वारविकशायर के लिए और ना ही आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेला है. इस वजह से, उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम से भी बाहर रखा गया था और शायद वह इस बात से ज्यादा खुश होंगे कि उन्हें टीम ने इस बार नहीं चुना. क्योंकि वह इस दुख की घड़ी में अपने परिवार के साथ अधिक से अधिक समय बिताना चाहते हैं.

ALSO READ: T20 World Cup 2024: प्लेइंग 11 के लिए रैना ने की इनकी पैरवी, बताया तुरुप का इक्का

T20 World Cup 2024: ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर

क्रिस वोक्स ने 200 से ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले हैं. इसमें 48 टेस्ट मैच, 122 वनडे मैच और 33 टी20 मैच शामिल हैं. वोक्स टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे. इंग्लैंड ने यह वर्ल्ड कप जीता था. आपको बता दें कि वोक्स वनडे वर्ल्ड कप 2019 में भी इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे और इंग्लैंड ने यह टूर्नामेंट भी जीता था.

ALSO READ: ये तीन आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ी भारत के लिए खड़ी कर सकते हैं परेशानी, देखें आंकड़ेALSO READ: ये तीन आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ी भारत के लिए खड़ी कर सकते हैं परेशानी, देखें आंकड़े

Exit mobile version