T20 World Cup से पहले पत्नी नताशा संग विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं हार्दिक पांड्या, रिपोर्ट में दावा
T20 World Cup 2024 से पहले हार्दिक पांड्या विदेश में कहीं छुट्टियां मना रहे हैं. ऐसी रिपोर्ट है कि वह अपनी पत्नी और बेटे साथ विदेश गए हैं और वहीं से न्यूयॉर्क पहुंचकर भारतीय टीम में शामिल होंगे. हार्दिक को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.
T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के पहले बैच के साथ अमेरिका नहीं गए हैं. खिलाड़ियों के पहले बैच में हार्दिक की गैरमौजूदगी ने उनके निजी जीवन की अफवाहों को और हवा दे दी. ऐसी अफवाहें हैं कि हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. यहां तक कि तलाक की अफवाहें भी उड़ने लगी. इस बीच, एक रिपोर्ट में बताया गया है कि हार्दिक छुट्टियां मनाने के लिए किसी अज्ञात विदेशी स्थान पर गए हैं. वह सीधे न्यूयॉर्क में भारतीय टीम से जुड़ेंगे. भारत को अपना एक मात्र अभ्यास मैच एक जून को खेलना है.
विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं हार्दिक
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 का सफर समाप्त होने के बाद नये कप्तान हार्दिक पांड्या छुट्टियां मनाने विदेश चले गए हैं. दुनिया के सबसे बड़े टी20 लीग हार्दिक की कप्तानी में मुंबइ इंडियंस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. एमआई दस टीमों की अंक तालिका में सबसे नीचे रही. इस तनाव को दूर करने के लिए हार्दिक ने छुट्टियों का सहारा लिया है. वह विदेश में किस जगह गए हैं, इसका खुलासा नहीं हुआ है. उनके न्यूयॉर्क में पहले अभ्यास सत्र के लिए समय पर टीम में शामिल होने की उम्मीद है.
IPL 2024: केकेआर से हार के बाद रो पड़ीं सनराइजर्स हैदराबाद की ओनर काव्या मारन, Video
IPL 2024 की ट्रॉफी लेकर लियोनेल मेसी के स्टाइल में नाचे श्रेयस अय्यर, वीडियो वायरल
टी20 वर्ल्ड कप में टीम के उपकप्तान हैं पांड्या
भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी हो गई है. उन्हें बीसीसीआई ने इस अभियान के लिए उपकप्तान बनाया है. आईपीएल के सीजन की शुरुआत से पहले ही एक बड़ा फैसला करते हुए मुंबई की फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक को कप्तान बना दिया. फ्रेंचाइजी के इस फैसले ने फैंस के एक बड़े खेमे को खासा नाराज कर दिया. हार्दिक हर मैच में ट्रोल किए गए. हार्दिक का कप्तान बनना एमआई के प्रशंसकों को रास नहीं आया और उन्होंने स्टेडियम में काफी हूटिंग की.
IPL में हार्दिक के प्रदर्शन पर पड़ा असर
आलम यह था कि फैंस की हूटिंग की वहज से हार्दिक किसी भी मुकाबले में प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाए. वह सभी विभाग में नाकाम रहे. बावजूद इसके उनको भारतीय टीम में जगह मिली. टीम के आईपीएल से बाहर होने के बाद कोच मार्क बाउचर ने हार्दिक के बारे में बात करते हुए कहा कि व्यक्तिगत तौर पर वह जिन चीजों से गुजर रहा है उनमें से कई चीजें शायद थोड़ी अनावश्यक हैं. यह निश्चित रूप से हार्दिक के लिए सीखने का मौका होगा. उनके नेतृत्व में विकास हो रहा है. हालांकि अभी समय कठिन है. लेकिन कुछ चीजें गुजर जाएंगी और यह खत्म हो जाएगा.