Loading election data...

जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी रैंकिंग में लगाई ऊंची छलांग, देखें न्यू अपडेट

ICC T20 Rankings: आईसीसी ने टी20 की नई रैंकिंग जारी की है. इस बार रैंकिंग में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. जहां सभी खिलाड़ियों की रेटिंग और रैंकिंग फेरबदल देखने को मिले हैं.

By Vaibhaw Vikram | June 13, 2024 1:46 PM

ICC T20 Rankings: आईसीसी ने टी20 की नई रैंकिंग जारी की है. इस बार रैंकिंग में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. जहां सभी खिलाड़ियों की रेटिंग और रैंकिंग फेरबदल देखने को मिले हैं. वहीं टी20 वर्ल्ड कप के पहले दो मैचों में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह ने इस बार की रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. उन्होंने रैंकिंग में 42 पायदान की छलांग लगाई है. पहले वह इस लिस्ट में 110वें पायदान पर थे. बुमराह के बारे में पूरी जानकारी पाने से पहले चलिए हम जानते हैं आईसीसी टी20 बॉलिंग रैंकिंग के टॉप-10 में कौन-कौन से गेंदबाज शामिल हैं.

ICC T20 Rankings: आदिल रशीद टी20 रैंकिंग में नंबर-1

आईसीसी टी20 बॉलिंग रैंकिंग में इंग्लैंड के गेंदबाज आदिल रशीद पहले स्थान पर काबिज हैं. उनकी आईसीसी रेटिंग 707 है. वहीं श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा दूसरे स्थान पर हैं. उनकी रेटिंग 676 की है. नए रैंकिंग में फेरबदल तो देखने को मिले हैं मगर टॉप-2 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन नंबर तीन पर अब अफगानिस्तान के राशिद खान आ गए हैं. उन्होंने एक साथ तीन स्थानों की उछाल ली है. उनकी रेटिंग 671 की है. साउथ अफ्रीका के एनरिक नोर्खिया ने भी चार स्थानों की छलांग मारी है. वे 662 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर हैं.

ICC T20 Rankings: बुमराह ने लगाई लंबी छलांग

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी लंबी छलांग लगाई है. वह इस नए रैंकिंग से पहले टॉप-100 में भी शामिल नहीं थे. लेकिन अब वो इस लिस्ट में लंबी छलांग लगाते हुए अपनी जगह टॉप-70 में बना लिए हैं. वे अब 42 स्थानों के फायदे के साथ नंबर 69 पर पहुंच गए हैं. उनकी रेटिंग 448 की है. इससे पहले वह 110वें पायदान पर काबिज थे. वहीं मोहम्मद सिराज ने भी 19 स्थानों की छलांग मारी है. उनकी रेटिंग 449 की है और वे 68वें स्थान पर हैं. अगर दोनों का प्रदर्शन टी20 विश्व कप के आगे के मैचों में भी ऐसा ही रहा तो जल्द ही ये टॉप 10 में भी अपनी जगह पक्की कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version