29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA: 6 घंटे देर से बारबाडोस पहुंचा दक्षिण अफ्रीकी टीम का विमान, खिलाड़ियों को हुई परेशानी

IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आयोजकों ने फाइनल मुकाबले से पहले ही दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को थका दिया. बारबाडोस की उनकी फ्लाइट 6 घंटे विलंब से वहां पहुंची है. रनवे कुछ देर के लिए बंद होने के कारण ऐसा हुआ. सभी खिलाड़ी त्रिनिदाद में फंसे रहे.

IND vs SA: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला बारबाडोस में खेला जाना हैं. भारत इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस बीच ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बारबाडोस हवाई अड्डे के बंद रहने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी, उनके परिवार के लोग, सहयोगी स्टाफ, कमेंटेटर और आईसीसी अधिकारी 6 घंटे विलंब से यहां पहुंचे. इस बीच सभी लोग त्रिनिदाद में 6 घंटे तक फंसे रहे. बारबाडोस के ग्रांटली एडम्स हवाई अड्डे पर एक छोटे निजी विमान की लैंडिंग विफल हो गई, जिसकी वजह से एयरपोर्ट को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा.

कई और टीमों की फ्लाइट में हुई देरी

इस बार टी20 वर्ल्ड कप में काफी अनियमितताएं देखने को मिल रही हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका की पिचो की वजह से आईसीसी पहले से ही आलोचनाएं झेल रहा है. वहां की असमान उछाल वाली अस्थायी पिचों ने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. कुछ चोटिल भी हुए. अब वेस्टइंडीज में फ्लाइट की देरी ने कई टीमों के खिलाड़ियों को परेशान किया है. श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड की भी यही स्थिति थी जब उन्हें फ्लोरिडा से न्यूयॉर्क जाते समय हवाई अड्डे पर पूरी रात बितानी पड़ी थी. बुधवार की रात सेमीफाइनल से पहले अफगानिस्तान की उड़ान में भी देरी हुई थी.

IND vs SA: विराट कोहली बनाएंगे 100 रन, भारत जीतेगा वर्ल्ड कप, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी की भविष्यवाणी

‘यह बैंगलोर की पिच नहीं है’, Virat Kohli पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया कटाक्ष

अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंचा है दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका ने 27 जून को अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराकर पहली बार विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया. 57 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए, इस टीम ने रीजा हेंड्रिक्स (29) और एडेन मार्करम (23) की नाबाद पारियों की बदौलत 8.5 ओवर में 60/1 रनाकर जीत हासिल कर ली. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा की उम्दा पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया. कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए. बुमराह को दो सफलता मिली. दो बल्लेबाज रन आउट हुए.

भारत खिताब का प्रबल दावेदार

शनिवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद की जा रही है. भारतीय टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में भी अजेय फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वहां ऑस्ट्रेलिया की चुनौती को पार नहीं कर पाई. रोहित शर्मा खिताब के लिए बेताब होंगे और अपने कोच राहुल द्रविड़ को विदाई से पहले यह खास तोहफा जरूर देना चाहेंगे. पिछले कुछ मुकाबले से रोहित शर्मा बल्लेबाजी का नेतृत्व कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. विराट कोहली अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं, लेकिन उम्मीद है फाइनल में उनका बल्ला जरूर चलेगा. गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन की लय बरकरार रखनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें