16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA: विराट कोहली बनाएंगे 100 रन, भारत जीतेगा वर्ल्ड कप, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी की भविष्यवाणी

IND vs SA: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले से पहले कई पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम इंडिया का समर्थन किया है. फाइनल मुकाबला बारबाडोस में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. विराट कोहली अब तक इस टूर्नामेंट में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं.

IND vs SA: बारबाडोस में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. कई पूर्व खिलाड़ी वर्ल्ड कप विजेता के बारे में भविष्यवाणी कर रहे हैं. इन लोगों में एक नाम इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का भी है. उन्होंने भारतीय टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है और टीम इंडिया के खिताब जीतने की भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के शतक की भी भविष्यवाणी की है. विराट को प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अब तक कोई खास नहीं रहा है. वह एक मैच में भी बड़ा स्कोर नहीं कर पाए हैं. एक सलामी बल्लेबाज के रूप में वह फ्लॉप रहे हैं.

मोंटी पनेसर की दो बड़ी भविष्यवाणियां

टूर्नामेंट की दो अजेय टीमों भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच फाइनल से पहले मोंटी पनेसर ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के ट्रॉफी जीतने का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि विराट कोहली प्रोटियाज के खिलाफ शतक बनाएंगे. पनेसर ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि भारत टी20 विश्व कप फाइनल जीतेगा और विराट कोहली शतक बनाएंगे. टीम इंडिया ने अब तक अपने सभी मुकाबलों में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. जब-जब जरूरत पड़ी गेंदबाजों ने अपना दम दिखाया है. सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भी भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा.

IND vs SA ICC T20: फ्री में यहां देखें फाइनल मैच लाइव, बस ये ऐप करना होगा इंस्टॉल

T20 World Cup: भारत की जीत के बाद रोहित की कप्तानी पर दिग्गज कपिल देव ने क्या कहा

IPL 2024 में विराट ने बल्ले से उगला आग

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ओपनिंग करते हुए विराट कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे. लेकिन इस बड़े इवेंट के पूरे संस्करण में अपने बल्ले से रन बनाने के लिए जूझते दिखे. ऐसा लग रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते हुए कोहली अपनी लय खो चुके हैं. कोहली ने आईपीएल 2024 में 61.75 की औसत और 154.69 की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए और ऑरेंज कैप जीता. उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक बनाए.

कोहली का फॉर्म चिंता का कारण नहीं : रोहित

मौजूदा टी20 विश्व कप में कोहली का रिकॉर्ड उनके आईपीएल के आंकड़ों से बिलकुल उलट है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अब तक 10.71 की औसत से सिर्फ 75 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज के खिलाफ उन्होंने मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए, लेकिन कोहली अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए. पनेसर के अलावा रोहित ने भी विराट का समर्थन किया और कहा कि कोहली फाइनल में जरूर बेहतर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि कोहली एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. हम उनकी क्लास को समझते हैं और इन सभी बड़े मैचों में उनकी अहमियत को समझते हैं. फॉर्म कभी भी कोई समस्या नहीं है. उनका इरादा अच्छा है और वह शायद फाइनल में बेहतर खेलेंगे.

दोनों टीमें इस प्रकार है

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल.
दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें