लाइव अपडेट
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से रौंदा, सेमीफाइनल में बनाई जगह
भारत ने सुपर 8 के अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. भारत अब 27 जून की शान सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगा. अगर वह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द भी हुआ तो भारत सीधा फाइनल खेलेगा, क्योंकि टीम इंडिया टेबल टॉपर के रूप में सेमीफाइनल में पहुंचा है, जबकि इंग्लैंड की टीम ने अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. कप्तान रोहित शर्मा के 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 206 रनों का लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम 181 रन ही बना सकी. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3 और कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से रौंदा, सेमीफाइनल में बनाई जगह
भारत ने सुपर 8 के अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. भारत अब 27 जून की शान सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगा. अगर वह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द भी हुआ तो भारत सीधा फाइनल खेलेगा, क्योंकि टीम इंडिया टेबल टॉपर के रूप में सेमीफाइनल में पहुंचा है, जबकि इंग्लैंड की टीम ने अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. कप्तान रोहित शर्मा के 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 206 रनों का लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम 181 रन ही बना सकी. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3 और कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली.
टिम डेविड आउट, ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका
ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका अर्शदीप सिंह ने दिया है. अर्शदीप ने टिम डेविड को जसप्रीत बुमराह के हाथों केैच करा दिया. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब 6 गेंद पर 29 रनों की जरूरत है. टिम डेविड 11 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए हैं.
बुमराह ने किया ट्रैविस हेड का शिकार
जसप्रीत बुमराह ने दूसरे स्पैल में आते ही ट्रैविस हेड को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. ऑस्ट्रेलिया को पांचवा झटका लगा है. हेड के रूप ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें आउट हुई हैं. हेड ने 43 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 76 रन बनाए थे. उनका आउट होना भारत के लिए जीत की गारंटी थी.
मैथ्यू वेड आउट, ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका
ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका अर्शदीप सिंह ने दिया है. उनकी गेंद पर मैथ्यू वेड का शानदार कैच कुलदीप यादव ने पकड़ा. वेड ने डीआरएस का इस्तेमाल किया लेकिन कैच क्लियर था और उन्हें पवेलियन जाना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के हाथों से मैच निकलती दिख रही है. टीम को छठा झटका 17.1 में 153 के स्कोर पर लगा.
बुमराह ने किया ट्रैविस हेड का शिकार
जसप्रीत बुमराह ने दूसरे स्पैल में आते ही ट्रैविस हेड को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. ऑस्ट्रेलिया को पांचवा झटका लगा है. हेड के रूप ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें आउट हुई हैं. हेड ने 43 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 76 रन बनाए थे. उनका आउट होना भारत के लिए जीत की गारंटी थी.
मार्कस स्टोयनिस आउट, ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका
अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया है. मार्कस स्टोयनिस 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अक्षर की गेंद पर उन्हों रिवर्स स्वीप का प्रयास किया और हार्दिक पांड्या ने एक शानदार कैच पकड़ लिया. 14.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 135 के स्कोर पर चौथा झटका लगा है.
ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, मैक्सवेल आउट
ऑस्ट्रेलिया को सबसे बड़ा झटका दिया है. उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर दिया है. मैक्सवेल 12 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए. कुलदीप ने उन्हें बोल्ड कर दिया. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर मार्कस स्टोयनिस आए हैं.
ट्रैविस हेड ने जड़ा अर्धशतक
हार्दिक पांड्या के ओवर में चौका लगाकर ट्रैविस हेड ने 24 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े. उन्होंने लॉन्ग ऑन पर एक शॉट लगाया, जिसे अक्षर पटेल पकड़ नहीं पाए और वह चौका चला गया. वह खुद से जरूर नाराज होंगे. इससे पहले अक्षर ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा था और मिचेल मार्श को पवेलियन का रास्ता दिखाया था.
मिचेल मार्श आउट, ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका कुलदीप यादव ने दिया है. उन्होंने मिचेल मार्श को अक्षर पटेल के हाथों कैच करा दिया. कप्तान मार्श 28 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए लगातार विकेट निकालना होगा.
पावर प्ले में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 65 रन
ऑस्ट्रेलिया ने पावर प्ले में एक विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए है. टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को 6 रन पर अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में सूर्यकुमार यादव के हाथों कैव करा दिया. इसके बाद मिचेल मार्श क्रीज पर आए और बड़ी साझेदारी बना डाली. भारत को जल्द ही इस साझेदारी को तोड़ना होगा.
विराट कोहली नहीं खोल पाए अपना खाता
रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने आए विराट कोहली को निराशा हाथ लगी. विराट ने 5 गेंदों का सामना किया और खाता खोले बिना आउट होकर पवेलियन लौट गए. कोहली को हेजलवुड ने आउट किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और मार्क स्टोइनिस ने दो-दो विकेट चटकाए. जबकि हेजलवुड ने कोहली का विकेट चटकाया.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 206 रन का लक्ष्य
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा की विस्फोटक पारी के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. कप्तान रोहित ने 41 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 92 रन बनाए. जबकि सूर्यकुमार ने 31, दुबे ने 28 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 27 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 206 रन की जरूरत होगी.
भारत को पांचवां झटका, शिवम दुबे आउट
भारत को 19वें ओवर में पांचवां झटका लगा. शिवम दुबे 22 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने दो चौके और एक छक्का अपनी पारी में जमाया. दुबे को स्टोइनिस ने अपना शिकार बनाया. भारत को स्कोर 19 ओवर में पांच विकेट पर 195 रन है.
भारत को चौथा झटका, सूर्यकुमार यादव आउट
भारत को 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. सूर्यकुमार यादव 16 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए. सूर्या ने दो छक्के और 3 चौके जमाए. सूर्यकुमार को स्टार्क ने अपना शिकार बनाया. भारत का स्कोर 15 ओवर की समाप्ति के बाद चार विकेट पर 162 रन है.
रोहित शर्मा आउट, भारत को तीसरा झटका
कप्तान रोहित शर्मा 41 गेंद पर 92 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनको मिचेल स्टार्क ने बोल्ड कर दिया. रोहित ने अपनी पारी में 7 चौके और 8 छक्के जड़े. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर शिवम दुबे आए हैं. भारत के तीन बल्लेबाज आउट हो गए हैं. लेकिन रनों की रफ्तार काफी तेज है. रोहित जिस समय आउट हुए उस समय टीम का स्कोर 11.2 ओवर में 127 रन था.
पंत आउट, भारत को दूसरा झटका
ऋषभ पंत के रूप में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. पंत ने एक चौका और एक छक्का की मदद से 15 रन बनाए. मार्कस स्टोयनिस की गेंद पर जोस हेजलवुड ने उनका कैच लपका. भारत को दूसरा झटका 93 के स्कोर पर 8 वें ओवर में लगा है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए हैं.
पंत आउट, भारत को दूसरा झटका
ऋषभ पंत के रूप में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. पंत ने एक चौका और एक छक्का की मदद से 15 रन बनाए. मार्कस स्टोयनिस की गेंद पर जोस हेजलवुड ने उनका कैच लपका. भारत को दूसरा झटका 93 के स्कोर पर 8 वें ओवर में लगा है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए हैं.
रोहित शर्मा ने जड़ा 19 गेंद पर अर्धशतक
रोहित शर्मा बल्ले से कोहराम मचा रहे हैं. उन्होंने केवल 19 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया है. स्टार्क के एक ओवर में 29 रन बनाने के बाद उन्होंने पैट कमिंस के एक ओवर में 15 रन जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े.
बारिश की वजह से खेल रुका
बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया है. रोहित शर्मा बल्ले से आग उगल रहे हैं. पिछले ओवर में मिचेल स्टार्क के ओवर में उन्होंने 29 रन बनाए. अब उन्होंने पांचवां ओवर लेकर आए पैट कमिंस की पहली ही गेंद को स्टेडियम की छत पर भेज दिया. उसके बाद बारिश शुरू हो गई. भारत ने 4.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं.
रोहित ने स्टार्क के एक ओवर में बनाए 29 रन
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर निशाना साधा है. उन्होंने उनके एक ओवर में 29 रन बनाए. पहली ही गेंद पर रोहित ने छक्का जड़ा. दूसरी गेंद पर फिर से छक्का जड़ा, तीसरी गेंद पर चौका जड़ा, चौथे गेंद पर फिर से छक्का जड़ा. पांचवां गेंद मिस कर गए. फिर एक वाईड गेंद आई. आखिरी गेंद पर रोहित ने थर्ड मैन के ऊपर से छक्का मारा.
विराट कोहली शून्य पर आउट
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए हैं. जोस हेजलवुड की गेंद पर टिम डेविड ने उनका शानदार कैच पकड़ा. इस पूरे टूर्नामेंट में अब तक विराट कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. कोहली की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आए हैं.
विराट कोहली शून्य पर आउट
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए हैं. जोस हेजलवुड की गेंद पर टिम डेविड ने उनका शानदार कैच पकड़ा. इस पूरे टूर्नामेंट में अब तक विराट कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. कोहली की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आए हैं.
भारत की बल्लेबाजी शुरू, रोहित-कोहली क्रीज पर
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. ओपनर बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों से आज एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद की जा रही है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत मिचेल स्टार्क कर रहे हैं.
भारत की बल्लेबाजी शुरू, रोहित-कोहली क्रीज पर
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. ओपनर बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों से आज एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद की जा रही है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत मिचेल स्टार्क कर रहे हैं.
मिचेल मार्श का प्लान
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. यह विकेट शानदार लग रहा है, यह बहुत बढ़िया लग रहा है. यह क्वार्टर फाइनल है, हम इसके लिए उत्साहित हैं. भारत के खिलाफ बड़ी चुनौती है. हम पहले भी इस स्थिति में रहे हैं, अब हर मैच जीतना जरूरी है. हमारे पास एक अनुभवी समूह है. एगर की जगह स्टार्क को शामिल किया गया है.
कप्तान रोहित शर्मा का प्लान
टॉस के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम भी पहले फील्डिंग करते, थोड़ा मुश्किल लग रहा है. हम लक्ष्य का पीछा करना चाहते थे. हम जानते हैं कि हम क्या कर रहे हैं, हम अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. दुनिया के इस हिस्से में ओवरहेड कंडीशन भी मायने रखती है. हमने खुद को अच्छी तरह से ढाल लिया है, उम्मीद है कि एक और गेम में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे. इस टूर्नामेंट में हर गेम मायने रखता है, कुछ भी नहीं बदलता. हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर कप्तान मिचेल मार्श ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करनी होगी. रोहित शर्मा एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने के लिए एक बड़ा स्कोर पोस्ट करना होगा. ओपनिंग जोड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी बड़ा स्कोर करना होगा.
मौसम का हाल
सेंट लूसिया में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है, लेकिन फिलहाल मौसम साफ दिख रहा है. बाद में कुछ बारिश की उम्मीद है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए समय पर शुरुआत हो जानी चाहिए. खिलाड़ी वार्म-आउट कर रहे हैं. स्टैंड धीरे-धीरे भरने लगे हैं, उम्मीद है कि पूरे खेल के दौरान हालात ऐसे ही बने रहेंगे.
पिच रिपोर्ट
डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में यह दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. डे नाइटर्स मैच में यहां हाई स्कोरिंग मैच हुआ था. लेकिन इस मैदान पर पिछले मैच में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिन के खेल में 164 रनों का पीछा नहीं कर पाया था. यह प्रतियोगिता की सबसे अच्छी बल्लेबाजी पिच रही है, लेकिन दिन भर पिच पर पड़ने वाली धूप से धीमे गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है. हालांकि आज के मुकाबले में बादल छाए रहेंगे, इसलिए दोनों पारियों में बल्लेबाजों को भी मदद मिलेगी.
हेड टू हेड
ऑस्ट्रेलिया और भारत ने टी20आई में 31 बार एक दूसरे का सामना किया है. भारत ने अपना दबदबा कायम रखा है और 19 मैच जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच जीते हैं. टी20 विश्व कप में भी भारत का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया पर थोड़ा भारी है. दोनों टीमों का अब तक पांच बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें से तीन बार भारत ने जीत दर्ज की है. पिछली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना 2016 में हुआ था, जब विराट कोहली ने मोहाली में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था.
बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो क्या होगा
सुपर 8 मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं है. ऐसे में मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए जाएंगे. कोई परिणाम नहीं होने पर भारत को सेमीफाइनल में जगह मिल जाएगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के 3 अंक हो जाएंगे. सेमीफाइनल के लिए उनकी एकमात्र उम्मीद यह होगी कि बांग्लादेश, अफगानिस्तान को हरा दे या किंग्सटाउन में होने वाला सुपर आठ मैच भी धुल जाए. अगर बांग्लादेश-अफगानिस्तान का मैच बिना किसी परिणाम के खत्म होता है, तो ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों में समान अंक होने के बावजूद बेहतर नेट रन रेट के आधार पर क्वालीफाई कर जाएगा.
वेदर रिपोर्ट
एक्यूवेदर के अनुसार, स्थानीय समयानुसार सुबह 7 से 9 बजे के बीच भारी बारिश की संभावना है. मैच 10:30 बजे शुरू होगा. उस समय आकाश में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. मैच के बीच में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. अगर सेंट लूसिया में मैच शुरू होने से ठीक पहले भारी बारिश होती है तो मैच की शुरुआत में देरी होने की भी संभावना है.
All set for the match 😎
— BCCI (@BCCI) June 24, 2024
🆚 Australia
⏰ 8:00 PM IST
💻 https://t.co/Z3MPyeL1t7
📱 Official BCCI Appteamindia | t20worldcup | ausvind pic.twitter.com/zaOCC595k9
ऑस्ट्रेलिया की टीम
ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस.
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहम मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया सुपर 8 के अपने मुकाबले में सोमवार को आमने सामने होंगे. यह मुकाबला भारत के लिए काफी अहम है. भारत इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा. रात 7:30 बजे टॉस होगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी से बड़ी साझेदारी की उम्मीद होगी. सूर्यकुमार यादव बल्ले से एक बार धमाल बचाने के लिए बेताब होंगे.