23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप की जीत का रातभर मना जश्न, ‘इंडिया, इंडिया’ के नारे से गूंजा देश, देखें तस्वीर

T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका को जैसे ही भारत ने हराया, पूरा देश झूम उठा. इस जीत के बाद देश में रातभर जश्न मना.

T20 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर भारत के टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के बाद शनिवार रात देशभर में जश्न का माहौल रहा. क्रिकेट के फैंस हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर उमड़ पड़े. इस जश्न की तस्वीर पूरे देश से सामने आई. देशभर में विभिन्न स्थानों पर लोगों की भीड़ ने ‘इंडिया, इंडिया’ के नारे लगाते दिखे.

29061 Pti06 30 2024 000029B 1
People celebrate india’s victory in the t20 world cup final, in kolkata

वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का करोड़ों क्रिकेट फैंस का सालों का इंतजार खत्म होते ही जम्मू, हैदराबाद, पटना, रांची, पुणे, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित देश के विभिन्न हिस्सों में लोग एक दूसरे के गले मिलते और डांस करते नजर आए.

29061 Pti06 30 2024 000074B 1
Jalandhar : people celebrate indias victory in the t20 world cup final, in jalandhar

बारबाडोस में भारत ने जब दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हराया तो इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि क्रिकेट खिलाड़ियों ने करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर उन्होंने लिखा- चैंपियंस! हमारी टीम शानदार तरीके से टी-20 विश्व कप जीत कर घर लेकर आई है! हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है.

Read Also : T20 World Cup 2024: जीत के बाद राहुल द्रविड़ की दहाड़, ऐसा अंदाज कभी नहीं देखा होगा, वीडियो वायरल

29061 Pti06 30 2024 000072B
New delhi: people celebrate indias victory in the t20 world cup final, in new delhi

बारबाडोस में भारतीय समयानुसार रात करीब साढ़े 11 बजे मैच समाप्त हुआ. इसके बाद खुशी से झूमते फैंस सड़कों पर उतर आए. उन्होंने पटाखे जलाए और जमकर डांस किया. पूरे देश ने इस जीत का जश्न मनाया जो आधी रात के बाद भी कई घंटों तक जारी रहा. दिल्ली के इंडिया गेट पर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और जीत का जश्न मनाया.

29061 Pti06 30 2024 000079B
New delhi: people celebrate indias victory in the t20 world cup final, in new delhi

मुंबई में हवाई अड्डे पर क्रिकेट फैंस ढोल की थाप पर नाचते नजर आए. सड़कों पर कई लोग गाड़ियों के ऊपर चढ़ गए. वहीं कोलकाता में क्रिकेट फैंस ने सड़कों पर पटाखे जलाए. बेंगलुरु में ‘टीम इंडिया’ की तरह जर्सी पहने फैंस पब और खाने-पीने की दुकानों के बाहर नाचते दिखे. सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या से लोगों ने बधाई मैसेज और जश्न की तस्वीरें के साथ वीडियो शेयर किए.

Read Also : T20 World Cup 2024: धोनी की धड़कन हो गई थी तेज, वर्ल्ड कप जीतने पर कहा- जन्मदिन के गिफ्ट के लिए थैंक्स

29061 Pti06 30 2024 000089B
Mumbai: people celebrate india’s victory in the t20 world cup final, in mumbai

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें