19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन-धोनी के बाद अब समाप्ति की ओर है रोहित-विराट युग! भारतीय क्रिकेट टीम का अगला लक्ष्य अब ये होगा…

भारतीय क्रिकेट के लिए अब रोहित शर्मा और विराट कोहली का युग भी समाप्ति की ओर बढ़ चुका है. दोनों ने क्रिकेट के एक फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा कर दी है.

भारत ने टी-20 क्रिकेट विश्व कप (T-20 World Cup Final) जीतने का 17 साल का इंतजार खत्म किया और शनिवार को बारबाडोस में हुए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को रोचक मुकाबले में 7 रनों से हरा दिया. भारतीय टीम ने दूसरी बार टी-20 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस जीत के लिए पूरी टीम ने जान फूंक दी और भारत का झंडा विदेश में बुलंद कर दिया. वहीं इस वर्ल्ड कप फाइनल में जीत हासिल करने के बाद विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल से सन्यास की घोषणा कर दी. जिसके बाद अब ये तय हो गया कि क्रिकेट में रोहित-विराट युग भी सामप्ति की ओर बढ़ चुका है.

विराट-रोहित का सन्यास, बोले दोनों दिग्गज…

टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 के इंटरनेशनल मैचों से सन्यास की घोषणा कर दी. भारतीय टीम के इन धुरंधर खिलाड़ियों ने जीत के बाद अपनी भावनाओं को व्यक्त भी किए. दोनों बेहद भावुक रहे. विराट कोहली ने कहा कि अब मेरे मन में इस ट्रॉफी को हासिल करने का सपना था. अब समय आ गया है कि अगली पीढ़ी आगे आए और संभाले. टी-20 को आगे ले जाए और हमारा झंडा ऊंचा लहराए. विराट ने कहा कि रोहित 9 टी-20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं और मेरा यह छठा था. वहीं रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल से सन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि मैं इस जीत के लिए बेकरार था. अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता. यह मेरा आखिरी मैच था और इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता. T-20 वर्ल्ड कप फाइनल की खबरें यहां से पढ़िए…

ALSO READ: T-20 World Cup Final: रोहित शर्मा का आखिर में लिया ये फैसला कर गया काम, पूरी तरह उलझ गए अफ्रीकी बल्लेबाज

विराट-रोहित युग समाप्ति की ओर, बढ़ेगी चुनौती…

विराट और रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट के एक फॉर्मेट से सन्यास ले लिया तो अब यह मान लेना चाहिए कि इन दो धुरंधरों का युग भी भारतीय क्रिकेट से समाप्ति की ओर बढ़ चुका है. हालांकि वनडे और टेस्ट में दोनों अभी खेलेंगे. लेकिन सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही अब इस युग का भी समापन अध्याय आगे बढ़ चुका है. भारतीय टीम को अब मजबूत युवा टीम बनाने की चुनौती होगी. ये दोनों खिलाड़ी केवल बल्लेबाजी ही नहीं करते थे बल्कि अपने अनुभवों से मैच की भी दिशा बदल देने में कारगर साबित होते थे.

अब आगे क्या होगा टीम इंडिया का लक्ष्य?

भारतीय टीम की नजरें अब 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर होगी. वहीं वर्ष 2026 में टी-20 वर्ल्ड कप भारत-श्रीलंका में आयोजित होना है. जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर देनी होगी. विराट और रोहित उस टुर्नामेंट का हिस्सा नहीं रहेंगे. जबकि टीम इंडिया को निखारने में अहम भूमिका निभाने वाले कोच राहुल द्रविड़ भी अब टीम के साथ नहीं दिखेंगे. टीम इंडिया के कोच के तौर पर यह उनका आखिरी टी-20 मैच था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें