Loading election data...

‘मां तुझे सलाम’ गाने पर थिरका वानखेड़े स्टेडियम, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Maa Tujhe Salaam: विक्ट्री परेड करते हुए भारतीय टीम वानखेड़े स्टेडियम पहुंची. जहां टीम का भव्य स्वागत किया गया. यह सभी पल बहुत खास थे. अब बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या 'मां तुझे सलाम' गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं.

By Vaibhaw Vikram | July 5, 2024 12:37 PM

Maa Tujhe Salaam: भारतीय टीम गुरुवार (4 जुलाई) को भारत वापस आ गई है. भारतीय टीम के घर वापसी पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. जहां टीम इंडिया का दिल्ली वालों ने दिल से वहीं मुंबई वालों ने मोहब्बत से स्वागत किया. भारतीय फैंस ने टीम की खातिरदारी में कोई कमी नहीं छोड़ी. दिल्ली पहुंचने के थोड़ी देर बाद सभी खिलाड़ी और स्पोर्ट्स स्टाफ पीएम मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. जिसके बाद सभी वहां से सीधे मुंबई रवाना हो गए. जहां सभी को भारतीय दर्शक के साथ विक्ट्री परेड निकालनी थी. विक्ट्री परेड करते हुए भारतीय टीम वानखेड़े स्टेडियम पहुंची. जहां टीम का भव्य स्वागत किया गया. यह सभी पल बहुत खास थे. अब बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ‘मां तुझे सलाम’ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं.

Maa Tujhe Salaam: वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

यह वीडियो लाखों करोड़ों फैंस के दिलों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है. वीडियो देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो बहुत ही खास है. वीडियो में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी दिख रहे हैं, जिसमें विराट कोहली सबसे आगे नजर आ रहे हैं और सभी भारतीय दर्शकों के साथ गाना भी गा रहे हैं.  विराट इस दौरान अपनी पीठ पर तिरंगा लपेटे हुए हैं. विराट के साथ हार्दिक पांड्या उनके बिल्कुल बगल में नजर आ रहे हैं. गाना गाते हुए पूरी भारतीय टीम स्टेडियम का चक्कर लगा रही थी. इसी दौरान वंदे मातरम् बज रहा था. विराट कोहली और हार्दिक पांड्या पूरी एनर्जी के साथ ‘मां तुझे सलाम…वंदे मातरम्’ गाते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान सभी खिलाड़ी जोश में नजर आ रहे थे.

Maa Tujhe Salaam: विराट ने समारोह में दी थी जबरदस्त स्पीच

वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित हुए सम्मान समारोह में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार स्पीच दी थी. अपने बयान के दौरान कोहली ने कहा, ‘मैं और रोहित शर्मा लंबे समय से इस उपलब्धि को हासिल करने की कोशिश कर रहे थे. विश्व कप जीतना हमेशा हमारा सपना था. हम 15 सालों से एक साथ खेल रहे हैं और यह पहला अवसर था कि जब मैंने रोहित को इतना भावुक देखा. वो रो रहा था और मैं भी रो रहा था. फिर हमने एक दूसरे को गले लगाया. मेरे लिए वह याद बहुत खास रहेगी. हमने जिम्मेदारी उठाई और ट्रॉफी को वापस लाने से अच्छा और कुछ भी नहीं है.’

Next Article

Exit mobile version