Loading election data...

PAK vs ENG: बाबर आजम ने रचा इतिहास, कोहली के इस ‘विराट’ रिकॉर्ड के काफी करीब

PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बाबर आजम ने इतिहास रच दिया है. वह टी20 में 4000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही वह विराट कोहली के टी20 रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंच गए हैं.

By Vaibhaw Vikram | May 31, 2024 11:39 AM
an image

पाकिस्तान टीम मौजूदा समय में लंदन में है. जहां वह इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना चौथा मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला. मुकाबले में पाकितान को इंग्लैंड के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मगर मुकाबले में बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 में इतिहास रच दिया. बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 22 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए. इस 36 रन के साथ ही बाबर ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 4000 रन पूरे कर लिए हैं. बाबर पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में यह आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने. अब वह विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ कुछ रन ही दूर हैं.

PAK vs ENG: टी20 में विराट ने बनाया है सबसे अधिक रन

आपकी जानकारी के लिए बता दें, टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन मौजूदा समय में विराट कोहली के नाम दर्ज है. अभी तक सिर्फ कोहली ऐसे बैटर थे, जिन्होंने 4 हज़ार रनों का आंकड़ा पार किया था. अब बाबर आजम भी इस सूची में शामिल हो गए हैं. बाबर ने 4023 रन बना लिए हैं, जबकि कोहली के 4037 रन हैं. ऐसे में बाबर आजम पूर्व भारतीय कप्तान से सिर्फ 14 रन पीछे रह गए हैं. बाबर आजम ने इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा था. रोहित शर्मा ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 3974 रन बनाए हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तीनों ही खिलाड़ियों के बीच दिलचस्प रेस देखने को मिल सकती है.  

PAK vs ENG: ऐसा रहा है विराट का टी20 करियर

आपकी जानकारी के लिए बता दें, विराट कोहली ने अब तक 117 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 109 पारियों में विराट ने बल्लेबाजी करते हुए 51.75 की औसत और 138.15 के स्ट्राइक रेट से 4037 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 37 अर्धशतक जड़े हैं. टी20 करियर में कोहली ने 361 चौके और 117 छक्के लगाए हैं.

PAK vs ENG: ऐसा रहा है बाबर आजम का टी20 करियर

बाबर ने अब तक 117 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 112 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 41.05 की औसत और 130.15 के स्ट्राइक रेट से 4023 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 36 अर्धशतक निकले हैं. बाबर ने 432 चौके और 69 छक्के लगाए हैं.

Exit mobile version