29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ravindra Jadeja Retirement: जडेजा के संन्यास के बाद PM नरेंद्र मोदी ने दी भविष्य की शुभकामनाएं

Ravindra Jadeja Retirement: रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको भविष्य की शुभकामनाएं दी है. जडेजा से एक दिन पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी टी20 आई से संन्यास ले लिया.

Ravindra Jadeja Retirement: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रविवार को टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया. इससे एक दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी खेल के सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया. बीसीसीआई को अब टी20 आई के लिए नये कप्तान की तलाश होगी. जडेजा के रिटायरमेंट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सोशल मीडिया पर भविष्य की शुभकामनाएं दी है. जडेजा का बल्ले और गेंद से इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा.

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि प्रिय रवींद्र जडेजा आपने एक ऑलराउंडर के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. क्रिकेट प्रेमी आपके स्टाइलिश स्ट्रोक प्ले, स्पिन और शानदार फील्डिंग की प्रशंसा करते हैं. पिछले कई सालों से टी20 में आपके शानदार प्रदर्शन के लिए आपका धन्यवाद. आपके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं. जडेजा ने भी पीएम मोदी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा है. इससे पहले जडेजा ने अपने संन्यास की घोषणा के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.

Hardik Pandya नहीं, इस स्टार को T20I के कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं वीरेंद्र सहवाग

T20 WC Final Best Fielder: सूर्यकुमार यादव को मिला ‘फील्डर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार, फील्डिंग कोच ‘टी दिलीप’ का ड्रेसिंग रूम में शानदार भाषण

जडेजा ने सोशल मीडिया पर लिया संन्यास

जडेजा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया कि मैं दिल से कृतज्ञता के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को अलविदा कहता हूं. गर्व के साथ सरपट दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह, मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. उन्होंने आगे कहा कि मैं अन्य प्रारूपों में भारत के लिए खेलना जारी रखूंगा. टी20 विश्व कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था. मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का यह शिखर था. यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद. जय हिंद. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया

भारत ने शनिवार को कमाल कर दिया. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को एक रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 177 रनों का लक्ष्य दिया था. विराट कोहली ने 59 गेंद पर 76 रन बनाए. अक्षर पटेल ने 47 रन का योगदान दिया. बाद में गेंदबाजों ने खेल के आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीक के जबड़े से जीत छीन ली. आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या ने दो विकेट चटकाए और भारत ने ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें