वतन लौटकर रोहित और सूर्या ने किया भांगड़ा, देखें वीडियो

Rohit-Surya danced: वतन वपास आने के बाद टीम काफी खुश दिखी, होटल के बाहर टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हरफनमौला खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव भांगड़ा करते हुए नजर आए.

By Vaibhaw Vikram | July 4, 2024 1:42 PM

Rohit-Surya danced: विश्व विजेता टीम इंडिया की घर वापसी हो गई है. टीम की स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर होटल तक काफी तादाद में दर्शकों की भीड़ उमड़ चुकी है. फैंस सुबह 3 बजे से ही टीम का झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर जमा हो गए थे. टीम इंडिया एयरपोर्ट से आईटीसी मौर्या होटल पहुंच चुके हैं. इसके बाद टीम इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगी. मुलाकात के बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना होगी. जहां टीम के लिए व‍िक्ट्री परेड का आयोजन किया गया है. वहीं वतन वपास आने के बाद भारतीय टीम काफी खुश दिखी, होटल के बाहर टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हरफनमौला खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव भांगड़ा करते हुए नजर आए.

Rohit-Surya danced: रोहित-सूर्या ने की जमकर डांस

एयरपोर्ट से होटल पहुंचने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव बस से बाहर निकलकर डांस करते हुए नजर आए. होटल के बाहर भी टीम के स्वागत की पूरी तैयारी की गई थी. उनके स्वागत में होटल के बाहर ढोल और नगाड़े बजाए जा थे. वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है कि रोहित बस से उतर के अपने हाथों में बैग लेकर डांस  करते हुए आ रहे हैं. वहीं सूर्या सभी के साथ झूम-झूम कर भांगड़ा कर रहे हैं.

Rohit-Surya danced: टीम इंडिया करेगी पीएम मोदी से मुलाकात

भारतीय टीम करीब 9.30 बजे पीएम हाउस के लिए रवाना होगी. जहां सभी खिलाड़ी देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात करेंगे. पीएम आवास में सभी खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जाएगा. भारतीय खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे नाश्ते पर मिलेंगे. विजयी टीम के सम्मान में मुंबई में एक रोड-शो करने की भी योजना है. दिल्ली से टीम इस फ्लाइट से मुंबई पहुंचेगी.

Rohit-Surya danced: 2007 के बाद फिर एक बार टीम इंडिया चैंपियन

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार इस फॉर्मेट का खिताब अपने किया. फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की. इससे पहले भारतीय टीम 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है. टी20 विश्व कप की शुरुआत 2007 में ही हुआ था और भारत ने इस खिताब को एमएस धोनी की कप्तानी में अपने नाम किया था. जिसके बाद से भारत फिर एक बार इस खिताब को रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने नाम करने में कामयाब हुआ है.  वहीं वनडे में 1983 और 2011 वर्ल्ड कप जीता है. इस बार वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से र‍िटायरमेंट ले लिया.

Rohit-Surya danced: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज.
रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

Next Article

Exit mobile version