26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भव्य स्वागत देख रोहित हुए खुश, फैंस को किया धन्यवाद

Rohit thanked fans: भारतीय टीम गुरुवार (4 जुलाई) को भारत वापस आ गई है. भारतीय टीम के घर वापसी पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. जहां टीम इंडिया का दिल्ली वालों ने दिल से वहीं मुंबई वालों ने मोहब्बत से स्वागत किया. भारतीय फैंस ने टीम की खातिरदारी में कोई कमी नहीं छोड़ी. जिसे देखकर रोहित शर्मा काफी खुश हुए हैं और सभी को धन्यवाद भी कहा है.

Rohit thanked fans: भारतीय टीम गुरुवार (4 जुलाई) को भारत वापस आ गई है. भारतीय टीम के घर वापसी पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. जहां टीम इंडिया का दिल्ली वालों ने दिल से वहीं मुंबई वालों ने मोहब्बत से स्वागत किया. भारतीय फैंस ने टीम की खातिरदारी में कोई कमी नहीं छोड़ी. बीसीसीआई ने भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वाला चेक सौंपा. इस सम्मान समारोह में विराट कोहली, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और जसप्रीत बुमराह ने क्रिकेट फैंस के साथ अपनी भावनाओं को साझा करने के लिए मंच संभाला. यही नहीं खिलाड़ीयो ने फैंस से बातचीत भी की और उन्हें निराश ना करते हुए  ऑटोग्राफ और सेल्फी भी ली. इस सेलिब्रेशन की शुरुआत टी20 विश्व कप विजेता टीम ने मरीन ड्राइव से विजय परेड के साथ की, जो वानखेड़े स्टेडियम में समाप्त हुई. इस दौरान लाखों क्रिकेट फैंस मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम में जुटे. भारी भीड़ के कारण टीम इंडिया की बस के लिए सड़क पर आगे बढ़ना मुश्किल हो गया था.

Rohit thanked fans: मुंबई कभी निराश नहीं करती: रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने अपने संबोधन के दौरान कहा, ‘मुंबई कभी निराश नहीं करती. हमारा जोरदार स्वागत हुआ. टीम की ओर से हम प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहते हैं. मैं बहुत खुश और राहत महसूस कर रहा हूं’. अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा, ‘आखिरी ओवर फेंकने के लिए उन्हें सलाम. चाहे आपको कितने भी रन चाहिए हों, उस ओवर को फेंकने के लिए हमेशा बहुत दबाव होता है’. फिर दर्शक दीर्घा से लग रहे हार्दिक! हार्दिक! के नारों से पूरा स्टेडियम गुंजायमान हो गया. भावविभोर दिख रहे हार्दिक पंड्या ने खड़े होकर प्रशंसकों का आभार जताया. विराट कोहली ने भी अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, ‘रोहित और मैं, हम काफी लंबे समय से यह कोशिश कर रहे थे’.

Rohit thanked fans: पहली बार मैंने रोहित को इतना भावुक देखा है: विराट कोहली

विराट ने कहा, ‘हम हमेशा विश्व कप जीतना चाहते थे. ट्रॉफी को वानखेड़े में वापस लाना एक बहुत ही खास एहसास है. हम पिछले 15 साल से खेल रहे हैं और यह पहली बार है जब मैंने रोहित को इतना भावुक देखा है- वह रो रहा था, मैं रो रहा था, हम दोनों गले मिले- मैं उस दिन को कभी नहीं भूलूंगा’. कोहली ने  प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं अभी जसप्रीत बुमराह को दुनिया का आठवां अजूबा घोषित करने के लिए पिटीशन साइन करता हूं’. उनकी इस बात पर क्रिकेट फैंस बुमराह! बुमराह! के नारे लगाने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें