17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SA vs AFG: बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच तो कौन सी टीम पहुंचेगी फाइनल में

SA vs AFG: T20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार 27 जून को सुबह 6 बजे से खेला जाएगा. मैच के दौरान बारिश की संभावना जाहिर की गई है. ज्यादा बारिश होने की स्थिति में मैच रद्द भी किया जा सकता है.

SA vs AFG: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल 27 जून को भारतीय समय अनुसार सुबह 6 सुबह से अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. मैच पर बारिश का साया है. अफगानिस्तान पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है और वह दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाने का पूरा प्रयास करेगा. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलना नई बात नहीं है, लेकिन इतनी मजबूत टीम इन बड़े मैचों में अक्सर बिखर जाती है. फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बारिश इस मैच को खराब भी कर सकता है. एक्यूवेदर के अनुसार, इस बात की संभावना है कि मैच में किसी भी समय बारिश आ सकती है.

दक्षिण अफ्रीका को होगा फायदा

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मैच की शुरुआत में बारिश की संभावना लगभग एक फीसद है, लेकिन बाद में यह संभावना 44 प्रतिशत तक का है. अगर गुरुवार को बारिश की वजह से मैच रद्द हो जाता है तो आईसीसी ने इसके लिए रिजर्व डे रखा है. खेल दूसरे दिन होगा. लेकिन, अगर दूसरे दिन शुक्रवार को भी खेल नहीं हो पाता है तो राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान की टीम बाहर हो जाएगा. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंच जाएगा.

T20 World Cup 2024: भारत लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में हार से चाहेगा बचना

SA vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें

अफगानिस्तान के पास फाइनल खेलने का मौका

अफगानिस्तान सुपर आठ के अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. भारत टेबल टॉपर था. दूसरे ग्रुप से टेबल टॉपर के रूप में दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचा है. ऐसे में अगर मैच रद्द होता है तो अंकों के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में इंट्री मिल जाएगी. दक्षिण अफ्रीका लीग चरण में भी अपने ग्रुप में टॉप पर था. लीग चरण में अफगानिस्तान दूसरे नंबर पर था. अफगानिस्तान हर हाल में चाहेगा कि यह मुकाबला पूरा खेला जाए और उसे प्रदर्शन करने का मौका मिले.

अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया पर दर्ज की शानदार जीत

अफगानिस्तान ने इस वैश्विक टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 2021 के विजेता ऑस्ट्रेलिया पर एक आश्चर्यजनक जीत दर्ज की. यह ऑस्ट्रेलिया पर उसकी पहली जीत थी. इस हार की वजह से ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. इस मैच में कई नायक रहे. कप्तान राशिद खान ने पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी और नवीन उल हक ने शुरुआती सफलताएं दिलाईं. गुलबदीन नैब ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चमत्कारी गेंदबाजी की जबकि मोहम्मद नबी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे. सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज 281 रन के साथ बल्लेबाजी सूची में शीर्ष पर हैं, जबकि फारुकी 16 विकेटों के साथ गेंदबाजी सूची में शीर्ष पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें