25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SA vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें

SA vs AFG: गुरुवार को सुबह 6 बजे से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा. दोनों ही टीमें जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट कटाना चाहेंगे. अफगानिस्तान पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है. वह फिर से बड़ा उलटफेर करने के लिए बेताब होगा.

SA vs AFG: बुधवार को ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचकर अफगानिस्तान की टीम को दक्षिण अफ्रीका से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. दक्षिण अफ्रीका ने पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज को तीन विकेट (DLS विधि) से हराकर बाहर कर दिया था. तबरेज शम्सी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया. दूसरी ओर, अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को आठ रन (DLS विधि) से हराकर पहली बार T20 विश्व कप सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया. राशिद खान अफगानिस्तान के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे.

अफगानिस्तान के इन खिलाड़ियों का होगी निगाहें

फजलहक फारूकी : अफगानिस्तान के बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने पिछले सात मैचों में 16 विकेट लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी.
रहमानुल्लाह गुरबाज : अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने मौजूदा टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है. गुरबाज ने टूर्नामेंट के सात मैचों में 40.14 की औसत से 281 रन बनाए हैं.
राशिद खान : अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान मौजूदा टी20 विश्व कप में अपनी टीम की अगुआई कर रहे हैं. लेग स्पिनर ने अब तक सात मैचों में 6.10 की प्रभावशाली इकॉनमी रेट से 14 विकेट चटकाए हैं.

T20 World Cup 2024: भारत लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में हार से चाहेगा बचना

T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद तालिबान ने भारत को भेजा स्पेशल मैसेज

दक्षिण अफ्रीका के ये खिलाड़ी होंगे खास

क्विंटन डिकॉक : दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हाल के सात मैचों में 148.50 की स्ट्राइक रेट से 199 रन बनाए हैं.
एनरिक नोर्टजे : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे पिछले दो टी20 विश्व कप से ही उनकी गेंदबाजी इकाई में अहम भूमिका निभा रहे हैं. नोर्टजे ने अब तक सात मैचों में 6.0 की इकॉनमी से 11 विकेट चटकाए हैं.
ट्रिस्टन स्टब्स : विस्फोटक मध्यक्रम बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स प्रोटियाज की प्लेइंग इलेवन में एक्स-फैक्टर की भूमिका निभा रहे हैं. इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने हाल के सात मैचों में 33.50 की औसत से 134 रन बनाए हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

दक्षिण अफ्रीका की टीम : क्विंटन डिकॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, ब्योर्न फोर्टुइन, रयान रिकेल्टन.
अफगानिस्तान की टीम : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जदरान, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नैब, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खारोटे, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, नजीबुल्लाह जादरान, फरीद अहमद मलिक, हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद इशाक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें