12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T-20 World Cup 2024 : बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हो सकती है संजू सैमसन की एंट्री, राहुल द्रविड़ ने दिए संकेत

टी-20 विश्वकप में रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन भी चिंता का कारण बना हुआ है. विराट के बल्ले से अभी तक एक भी अर्द्धशतक नहीं निकला है.

T-20 World Cup 2024 : India vs Bangladesh का अहम मुकाबला 22 जून यानी आज शाम को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्‌स स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच में संजू सैमसन की प्लेइंग इलेवन में एंट्रो हो सकती है, इसके संकेत टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने दिए हैं. संजू सैमसन प्रैक्ट्रिस सेशन के दौरान दिखाई दिए हैं. टी-20 विश्वकप के अबतक जितने भी मैच हुए हैं, सभी मैच को टीम ने अपने गेंदबाजों की बदौलत जीता है, अबतक किसी भी बैट्‌समैन ने इस तरह का प्रदर्शन नहीं किया है, जिसके आधार पर टीम को मजबूत शुरुआत मिली हो.


शिवम् दुबे बार-बार कर रहे हैं गलतियां

कुछ दिनों पहले भी राहुल द्रविड़ ने यह कहा था कि उनके लिए प्लेइंग 11 का सलेक्शन और बैटिंग ऑर्डर दोनों ही चुनौती बनी हुई है. टी-20 विश्वकप में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग कर रहे हैं, आंकड़ों पर अगर गौर करें तो इस पूरे टूर्नामेंट में विराट कोहली किसी भी मैच में नहीं चले हैं. उनके बल्ले से अभी तक एक भी अर्द्धशतक नहीं निकला है. वे गोल्डन डक पर भी आउट हो चुके हैं. वहीं रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं है. रोहित और विराट तो खैर दिग्गज बैट्‌समैन हैं, लेकिन शिवम् दुबे जैसे खिलाड़ी का बल्ला भी बिलकुल खामोश है. वे बार-बार गलतियां कर रहे हैं और चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं.

Also Read : T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज ने अमेरिका को नौ विकेट से रौंदा, सलामी बल्लेबाज शाई होप ने किया कमाल

इन हालात में बहुत संभव है कि राहुल द्रविड़ प्लेइंग 11 में बदलाव का फैसला करें. संजू सैमसन का प्रदर्शन आईपीएल में बहुत अच्छा रहा था और उम्मीद की जा रही है कि उन्हें आज खेलने का मौका मिले. सुपर 8 का आज का मुकाबला बेहद अहम है क्योंकि भारत अगर बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीत जाता है तो वह अंतिम चार यानी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा. टी-20 विश्वकप का मुकाबला जैसे-जैसे अपने चरम की ओर बढ़ रहा है, कोई रिस्क लेना टीम मैनेजमेंट नहीं चाहेगा. इन हालात में उनके पास संजू सैमसन एक बेहतर विकल्प हैं, सुपर 8 के बाद मुकाबला कठिन होता जाएगा.

Also Read :T20 World Cup 2024: सुपर 8 में आज शाम भारत – बांग्लादेश की भिड़ंत, बारिश की संभावना, पढ़ें पिच रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें