T20 World Cup 2024 में अभी सुपर-8 की रेस जारी है. 20 में से 6 टीमें सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई है. वहीं भारत के अलावा चार टीमों ने सुपर-8 की रेस में अपनी जगह पक्की कर ली है. सुपर-8 में अपनी जगह पक्की करने वाली टीमों के नाम कुछ इस (भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका) प्रकार से है. आपको ये जानकार हैरानी होगी कि सुपर-8 में अपनी जगह बनाने के बाद भी अफगानिस्तान की टीम खुश नहीं है. अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्ऱॉट का कहना है कि टीम ने अब तक कुछ भी नहीं जीता है.
Table of Contents
T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने जीते हैं सभी मुकाबले
आपकी जानकारी के लिए बता दें, अफगानिस्तान टीम ने इस अभियान कि शुरुआत ग्रुप सी में रहते हुए की है. अफगानिस्तान ने अभी तक खेले गए सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है. अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को सात विकेट से हराकर ग्रुप में लगातार तीसरी जीत के साथ सुपर आठ में जगह बनाई. अफगानिस्तान की इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई.
T20 World Cup 2024: हमने कुछ भी नहीं जीता: कोच जोनाथन
अफगानिस्तान टीम की जीत के बाद टीम के कोच जोनाथन ट्रॉट ने बड़ा बयान दिया. जिस बयान को सुनकर सभी क्रिकेट प्रेमी चौंक गए. जोनाथन ट्रॉट ने कहा, ‘हमारे पास अब भी एक मैच बचा है, एक महत्वपूर्ण ग्रुप मैच, और यह एक अच्छा मापदंड होगा कि हम वेस्टइंडीज की मजबूत टीम के खिलाफ कहां हैं. इसलिए आज रात जीतना और इस तरह से क्वालीफाई करना अच्छा है. विश्व कप में आना और तीन मैच जीतना एक अच्छा अहसास है, लेकिन इस वास्तविकता को भी स्वीकार करना कि हमने अब तक कुछ भी नहीं जीता है. हमें कुछ महत्वपूर्ण क्रिकेट मैच खेलने हैं, जिनमें हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा.’
T20 World Cup 2024: राशिद खान संभाल रहे हैं टीम की कमान
अफगानिस्तान टीम की कामन इस बार टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी राशिद खान संभाल रहे हैं. राशिद खान की अगुवाई में टीम ने कमाल का प्रदर्शन भी किया है. टीम के तरफ से खेलते हुए तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. फारूकी अब तक 12 विकेट चटका चुके हैं. वहीं सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान भी बल्ले से अच्छी फॉर्म में हैं. अफगानिस्तान की टीम सुपर-8 में अपने पहले मुकाबले में 20 जून को टीम इंडिया से भिड़ेगी.
T20 World Cup 2024: हमने अब तक अपना सही खेल नहीं खेला: ट्रॉट
जोनाथन ट्रॉट ने आगे कहा, ‘मेरा मानना है कि हम बहुत प्रतिभाशाली हैं और जब हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं तो हम किसी से भी मुकाबला कर सकते हैं. हमने यह देखा है. मुझे लगता है कि हमने अब भी अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेला है. अब भी कुछ चीजें हैं जिन पर हमें काम करने की जरूरत है और हम अगले कुछ दिनों में उन पर काम करेंगे, ताकि खुद को प्रमुख टीमों को हराने का सर्वश्रेष्ठ मौका दे सकें.’