22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने किया कमाल, नामीबिया को 9 विकेट से रौंदा

T20 World Cup 2024 का 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच खेला गया. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया.

T20 World Cup 2024 का 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच खेला गया. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जो बिल्कुल सही साबित हुआ. गेंदबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को अपने सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के सामने नामीबिया के बल्लेबाज टिक नहीं पाए. टीम ने 17 ओवर में 72 रन बनाए. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 5.4 ओवर में 1 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली और इस मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया.

T20 World Cup 2024: 9 खिलाड़ी पार ना कर सके 10 का आंकड़ा

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम के तरफ से कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने सबसे अधिक रन बनाए. उन्होंने 43 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए. वहीं इसके बाद टीम के सलामी बल्लेबाज माइकल वैन लिंगेन ने 10 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 10 रन बनाए. वहीं 9 बल्लेबाजों ने 10 का आंकड़ा भी पार नहीं किया.

T20 World Cup 2024: एडम जम्पा का चला जादू

मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम के तरफ से स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा ने कमाल का प्रदर्शन किया. गेंदबाजी के दौरान उन्होंने चार ओवर में 12 रन देकर चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं हेजलवुड और स्टोइनिस को दो-दो विकेट मिले. कमिन्स और नाथन एलिस ने एक-एक बल्लेबाज का विकेट चटकाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें