Loading election data...

कप्तानी छोड़ने को लेकर बाबर आजम का आया बड़ा बयान, कहा- ‘यह फैसला पीसीबी…’

T20 World Cup 2024 के शुरुआती चरण से बाहर होने के बाद आलोचना का सामना कर रहे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उन्होंने कप्तानी छोड़ने के बारे नहीं सोचा है और इस बारे में कोई फैसला पीसीबी से बातचीत के बाद किया जायेगा.

By Agency | June 17, 2024 3:08 PM
an image

T20 World Cup 2024 के शुरुआती चरण से बाहर होने के बाद आलोचना का सामना कर रहे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उन्होंने कप्तानी छोड़ने के बारे नहीं सोचा है और इस बारे में कोई फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से बातचीत के बाद किया जायेगा. पिछले टी20 विश्व कप (2022) के उप-विजेता पाकिस्तान को ग्रुप ए में अपने शुरुआती दो मैचों में अमेरिका और भारत से शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिससे टीम सुपर आठ चरण में जगह बनाने में विफल रही.

T20 World Cup 2024: वनडे विश्व कप 2023 में भी आलोचना का शिकार हुई थी पाक टीम

एकदिवसीय विश्व कप (2023) के बाद टी20 विश्व कप 2024 के शुरुआती चरण में बाहर होने के कारण भारी आलोचना का सामना कर रहे पाकिस्तान के कप्तान से जब आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच के बाद पूछा गया कि क्या उनकी इस्तीफा देने की कोई योजना है, तो उन्होंने पलटवार किया. आयरलैंड को तीन विकेट से हराने के बाद बाबर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा,  ‘जब मैं वापस जाऊंगा (पाकिस्तान) तो हम उन सभी चीजों पर चर्चा करेंगे जो यहां हुई हैं. अगर मुझे कप्तानी छोड़नी होगी, यह फैसला, मैं आपको खुलकर बताऊंगा। मैं पर्दे के पीछे कुछ भी घोषणा नहीं करूंगा. जो कुछ भी होगा वह सब के सामने होगा.’

T20 World Cup 2024: पीसीबी ने मुझे कप्तानी सौंपी थी: बाबर आजम

बाबर ने कहा कि पीसीबी ने उन्हें फिर से कप्तानी सौंपी थी और इसके जारी रखने पर कोई भी फैसला उन्हीं का होगा. उन्होंने कहा, ‘मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है. निर्णय पीसीबी का है.’ उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी नेतृत्व की भूमिका की मांग नहीं की है. दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘कप्तानी के बारे में बात करें तो जब मैंने इसे (वनडे विश्व कप के बाद) छोड़ा था, तो मैंने सोचा था कि अब मुझे यह नहीं करना चाहिए, इसलिए मैंने इसे छोड़ दिया और मैंने खुद इसकी घोषणा की. फिर जब उन्होंने इसे मुझे वापस दिया, तो यह यह पीसीबी का निर्णय था.’

T20 World Cup 2024: चिड़चिड़ाते दिखें बाबर

इस दौरान बार-बार कप्तानी को लेकर सवाल पूछे जाने से बाबर झल्ला गए और उन्होंने निराशाजनक अंदाज में कहा कि टीम की हार के लिए सिर्फ उन्हें बलि का बकरा नहीं बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘हर कोई नाराज है.  हम एक टीम के तौर पर अच्छा नहीं खेले. मैंने आपको पहले भी कहा कि हम किसी एक खिलाड़ी की वजह से नहीं हारे हैं.’ बाबर ने कहा, ‘हम एक टीम के तौर पर हारे हैं. मैं कप्तान हूं इसलिए आप बार-बार मेरे ऊपर उंगली उठा रहे हैं, मै सभी खिलाड़ी की जगह नहीं खेल सकता. टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं और हर किसी की अपनी भूमिका होती है.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हम चीजों को लागू करने, उसका पालन करने और सही तरीके से खत्म करने में सक्षम नहीं रहे हैं. हमें शांत होकर यह स्वीकार करना होगा कि हम एक टीम के रूप में अच्छा नहीं खेल सके.’

Exit mobile version