T20 World Cup 2024: बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान की आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से शर्मनाक विदाई हो चुकी है. टीम को ग्रुप चरण में अपना आखिरी मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलना है, लेकिन टीम दो बड़ी हार के बाद बाहर हो चुकी है. यह हार पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों और यहां तक कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी नहीं पच रहा है. पीसीबी कुछ सीनियर खिलाड़ियों पर कड़ा एक्शन लेने का मन बना रहा है. कई पूर्व खिलाड़ी चयनकर्ताओं और क्रिकेट व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन की मांग कर रहे हैं. वसीम अकरम ने तो आधी से अधिक टीम को बदलने की मांग कर दी है. एक रिपोर्ट में दाचा किया जा रहा है कि बाबर आजम को पीसीबी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर सकती है.
अमेरिका से हारा पाकिस्तान
दरअसल बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान के बाहर होना का मुख्य कारण आयरलैंड और अमेरिका के मुकाबले का रद्द होना रहा. इस मैच के रद्द होने से अमेरिका को एक अंक मिल गया और उसके अंक पांच हो गए. अब पाकिस्तान अपना आखिरी मुकाबला जीतकर भी सुपर 8 में जगह नहीं बना पाएगी. टी20 विश्व कप से टीम के बाहर होने से प्रशंसक निराश और गुस्से से भर गए हैं. इस्लामाबाद के एक फैन ने कहा कि इन सभी खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया जाना चाहिए. उनकी जगह एक नई व्यवस्था लाई जानी चाहिए.
T20 World Cup: अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, सुपर 8 मुकाबलों से पहले स्टार खिलाड़ी बाहर
खिलाड़ियों को बदलने पर जोर
पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने कहा कि इन सभी खिलाड़ियों को घरेलू सर्किट में वापस लाया जाना चाहिए और राष्ट्रीय टीम में आने के बारे में सोचने से पहले कम से कम दो साल तक वहां खेलने के लिए कहा जाना चाहिए. बहुत हो गया, टीम में इस चार लोगों के समूह ने योग्य खिलाड़ियों के करियर को बर्बाद कर दिया है, जो घरेलू सर्किट में इतनी मेहनत करते हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो केवल राष्ट्रीय टीम के लिए चुने जाने के लिए और ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित रहने के लिए खेलते हैं. इसे रोकना होगा.
पीसीबी कर सकता है बड़े बदलाव
एक अन्य फैन ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों, कप्तान और उनके लॉबी के बीच चल रही पक्षपातपूर्ण नीति ने टीम को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है. इन सभी को पीसीबी हर महीने बहुत बड़ी रकम देती है. पीसीबी अब टीम के प्रदर्शन की समीक्षा और बड़े बदलाव के लिए तैयार है. आने वाले दिनों में बड़े फैसले लेने की उम्मीद है. पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि टीम में बड़ी सर्जरी की आवश्यकता है. ऐसे में कप्तान बाबर आजम और अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंधों को रद्द करने की संभावना है.